लखीमपुर:सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत रोड पर लगा अतिक्रमण हटवाया गया

सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत रोड पर लगा अतिक्रमण हटवाया गया

लखीमपुर की खीरी
लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत धर्मशाला स्थित फल विक्रेताओं द्वारा रोड पर रेडी ठलिया लगाकर किए गए अतिक्रमण को खाली कराते हुए उनकी दुकाने और ब्रिज के नीचे बेरीकटिंग के अंदर लगवाया गया। मेला मैदान से गढ़ी रोड पर दुकानदारों द्वारा रोड के किनारे अपने काउंटर लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया, सदर चौराहे से हमदर्द तिराहे तरफ आज से व्यापार संगठनों के सहयोग से वन वे को पूर्ण रूप से लागू किया गया है, कचहरी तरफ से आने वाले वाहन हमदर्द होते हुए सदर चौराहा की तरफ जा सकते हैं परंतु सकटा दवी एवं धर्मशाला या जिला अस्पताल की तरफ से आने वाले वाहन थरवरन गंज होते हुए हमदर्द तिराहे अथवा सदर होते हुए धर्मशाला या संकटा देवी की तरफ जा सकते हैं। एसबीआई एवं एक्सिस बैंक खीरी आने वाले ग्राहकों द्वारा वाहनों को बैंक के सामने रोड पर वाहन खड़ा कर देते थे जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतें होती रही ग्राहकों को हिदायत की गई कि अपने वाहन बैंक के बेसमेंट स्थित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़ा कर जिसका पालन कराया जा रहा है। रोडवेज एवं प्राइवेट बसों के चालको परिचालकों को हिदायत की गई है कि बस स्टॉप पर ही सवारी बैठाये एवं उतारे रोड पर किसी भी दशा में बसों को खड़ा कर सवारी बैठाने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई, पंपलेट वितरण किए गए हैं, मौसम को देखते हुए कोहरे के समय रिफ्लेक्टर लगाने को निर्देशित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर:लखीमपुर खीरी नीमगांव थाने में पहुंचे पत्रकार श्याम सिंह अपना परिचय देने पर हुए आग बबूला दरोगा साहब

Thu Dec 9 , 2021
लखीमपुर खीरी नीमगांव थाने में पहुंचे पत्रकार श्याम सिंह अपना परिचय देने पर हुए आग बबूला दरोगा साहब लखीमपुर की खबरखीरी/ दीपक श्रीवास्तवकोतवाली नीमगांव में तैनात दरोगा कमल किशोर पत्रकार शब्द से करते हैं इर्ष्या इसीलिए पत्रकारों के साथ अभद्र अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो मान लीजिए आम […]

You May Like

advertisement