तिर्वा कन्नौज: पंचमुखी हनुमान ,भैरव बाबा सहित नौ देवियों की मूर्ति स्थापना

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

पंचमुखी हनुमान ,भैरव बाबा सहित नौ देवियों की मूर्ति स्थापना

कन्नौज। मढपुरा गांव के काली दुर्गा मंदिर में पंचमुखी हनुमान भैरो बाबा शनि सहित नौ स्वरूपों में विराजमान मां की मूर्ति स्थापना की गई । कार्यक्रम में देवी पुराण का आयोजन किया गया । कथावाचक मथुरा धाम से आई पवन जी शास्त्री ने मनमोहक कथा का वर्णन किया । भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर भक्तों को भक्ति मय अमृत कथा का पान कराया । उन्होंने बताया मनुष्य अपने माता-पिता के पुण्य से सुशील होता है । कार्यक्रम में महाभारत के कथावाचक अखिलेश चंद्र द्विवेदी ने अपने मुखारविंद से अमृत रूपी कथा का रसपान कराया । कथा में उन्होंने बताया सत्य सत्य होता है । सत्य को असत्य पराजित तो कर सकता है किंतु परास्त नहीं । हमेशा सर्वदा सत्य की ही विजय होती है । कथा में भगवान कृष्ण के अलौकिक कथा का वर्णन किया गया । भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का मनमोहक सुंदर रसपान कराया गया । सैकड़ों भक्तों ने भगवान देवी पुराण की कथा का रसपान किया । समापन पर आरती प्रसाद लेकर घर गए । आलोक दीक्षित ,ओमकार मिश्रा, नरेश चंद अवस्थी ,आलोक सिंह, अमित सिंह बैस, मानसिंह, विनीत अवस्थी अभय दीक्षित सहित कई लोग कथा प्रांगण में उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:अभिशाषि अभियंता ने रजवाह माइनरो का निरीक्षण कर , दिए निर्देश

Thu Dec 9 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी अभिशाषि अभियंता ने रजवाह माइनरो का निरीक्षण कर , दिए निर्देश कन्नौज। उमर्दा कस्बा के आसपास क्षेत्रों में अधिशासी अभियंता ने रजवाह माइनरो का निरीक्षण किया । अधीक्षक अभियंता कानपुर से आए के पी पांडे मंडल सिंचाई कार्य खंड कानपुर पारसनाथ […]

You May Like

advertisement