बिहार:एसजी टीचिंग सेंटर में श्रधांजलि व शोकसभा फारबिसगंज

एसजी टीचिंग सेंटर में श्रधांजलि व शोकसभा फारबिसगंज

अररिया

अचानक सेना के हेलीकॉप्टर का क्रैश हो जाना और देश के वीर सपूतों यूं चले जाना! देश के कंधे पर इससे बड़ा बोझ कुछ नहीं हो सकता। तमिलनाडु में बुधवार को हुईं ह्रदय विरादक घटना जिसमें सीडीएस कमांडर बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं सेना के अन्य जवान के आकस्मिक मृत्यु पर देश का हर व्यक्ति मर्माहत हो अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है। स्थानीय एसजी टीचिंग सेंटर फारबिसगंज के प्रांगण में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। जिसमें बच्चे एवं शिक्षकों ने देश के जाबाज सपूतों के आत्मा की शांति हेतु दुआ कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसजी के निदेशक राशिद जुनैद ने कहा कि सीडीएस कमांडर बिपिन रावत का देश के प्रति बहुत बड़ा योगदान रहा है पिछले दिनों पड़ोसी मुल्कों के हर षड्यंत्र को समझते हुए देश को सुरक्षित रखने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। उनके बलिदान को देश कभी भूल नही सकता। प्राचार्य मेराज अंसारी व एकेडमिक इंचार्ज आनंद श्रेय ने कहा दुर्घटना में शहीद हुए हर जवान देश के अस्मिता के लिए अपना जीवन समर्पित करते हुए इस दुनिया को छोड़ ब्रह्मलीन हो गए देश ने एक झटके में सेना के जवानों के रूप में देश का कोहिनूर खो दिया है जिसकी भरपाई कर पाना शायद असंभव हो। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। वही मौके पर वरिष्ठ शिक्षक तेज नारायण मेहता, शिक्षक अलीमुद्दीन हक सहित छात्र-छात्राओं मेंआराधना काजल, मरियम, शालू, फिज़ा, आशिफ, अफ्फान, रोज, जावेद, आफताब, आयशा, सानिया, अरमान, अमन, आशिफ रेजा, अब्बास, नैयर, शमा, रुखसार तबस्सुम, विनय, अर्सलान, विवेक, सोहेल, निखिल, प्रियांशु, निसार, मेहर, प्रिया, नेहा, मेहर, साहिल, समीर, राजा, आफरीन, सुहानी, तबस्सुम, सना, नादिया, जुबेर, खुशी, रोशनी, अंकित, शाहिदा, तरन्नुम, स्मृति, नूरजहां, आत्मा, आर्यन, सानू, रेहान, समीर, अली, रब्बान सहित दर्जनों बच्चों ने मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:साहित्यकारों ने भी जताया शोक फारबिसगंज

Thu Dec 9 , 2021
साहित्यकारों ने भी जताया शोक फारबिसगंज अररिया स्थानीय साहित्यिक संस्था इन्द्रधनुष साहित्य परिषद् के साहित्यकारों द्वारा भारतीय सेना के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत का हेलीकाप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष कर्नल अजीत दत्त ने बताया कि उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के […]

You May Like

Breaking News

advertisement