उत्तराखंड: कांगेस में दावेदार आवेदन शुल्क कम करने पर अड़े,

हल्द्वानी: जहां एक ओर कई कांग्रेसी दावेदारों को 5 साल के काम का हिसाब-किताब ढूंढे नहीं मिल रहा वहीं कई दावेदार ऐसे भी हैं जो आवेदन शुल्क को लेकर पशोपेश में हैं। दावेदारी के लिए अंतिम आवेदन की प्रक्रिया गतिमान है। जिसमें आवेदक को 10 हजार रुपये आवेदन शुल्क और 12500 रुपये बतौर सदस्यता शुल्क चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी कर रहे करीब एक दर्जन कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पत्र भेजकर आवेदन शुल्क कम करने की मांग उठाई है।

प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में दावेदारों ने कहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक आवेदक से कुल ₹22,500 लिए जा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस शुल्क को कम कर केवल ₹10,000 रुपये किया जाना चाहिए। दावेदारों का तर्क है कि टिकट एक व्यक्ति को मिलना है लेकिन, टिकट मांगने का अधिकार एक आम कार्यकर्ता को भी होना चाहिए। यदि आवेदन के समय ज्यादा शुल्क रखा जाएगा तो इससे आम कार्यकर्ता आवेदन से भी वंचित रह जाएंगे। ऐसे में शुल्क कम किया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस के नेता खजान पांडे, हेमंत सिंह बगड्वाल, राजेंद्र सिंह खनवाल, हुकम सिंह कुंवर, शोभा बिष्ट, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, शशि वर्मा, डॉ. केदार पलड़िया, कैलाश चंद्र डालाकोटी, एनबी गुणवंत, मनोज शर्मा आदि शामिल हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CDS बिपिन रावत की मौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार,

Sun Dec 12 , 2021
थरालीः 8 दिसंबर को देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत दुनिया को अलविदा कह गए। विमान क्रैश में उनकी और उनकी पत्नी मधुलिका की मौत हो गई। साथ ही 11 अन्य अधिकारी सिपाही शहीद हो गए। पूरा देश शोक में डूब गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे घटिया मानसिकता के […]

You May Like

Breaking News

advertisement