कन्नौज:अब जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगा मंत्र एप

अब जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगा मंत्र एप
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य जांच की जानकारी अब मंत्र एप से मिलेगी। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट मंत्र एप पर लोड की जाएगी, ताकि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्साधिकारियों, बीपीएम, नर्स मेंटर और स्टाफ़ नर्सों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया | जिसमें तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने किया | इस दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनोद कुमार ने कहा कि जब एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आएगी तो उस दौरान मौजूद नर्स मेंटर या स्टाफ़ नर्स द्वारा गर्भवती के प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को मंत्र एप में भरेंगी । साथ ही नवजात का डाटा भी एप पर भरा जायेगा | सीएमओ ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रशिक्षण ले चुके चिकित्साकर्मी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपकेंद्रों पर तैनात एएनएम, स्टाफ नर्स और नर्स मेंटर को इस एप के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देंगे जिससे सभी लाभर्थियों का डाटा आनलाइन हो जयेगा |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश शुक्ला ने कहा प्रसव के दौरान गर्भवती को अगर जटिलता होती है, तो उसे मंत्र एप में भरकर उसको जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा| प्रसव उपरांत नवजात में होनी वाली जटिलताओं को एप पर भरने के बाद उसको हायर सेंटर पर भेजा जायेगा जहां पर उसको उचित इलाज दिया जायेगा | उन्होंने ने बताया कि इस एप द्वारा गर्भवती और नवजात के स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी डाटा ऑनलाइन तत्काल भरा जायेगा जैसे ही महिला सीएचसी पर आती है | इस एप द्वारा ही जिला और प्रदेश स्तर से गर्भवती के प्रसव उपरांत नवजात की मानिटरिंग की जाएगी अगर कहीं कोई परेशानी आती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा | इस दौरान यूनिसेफ से डीएमसी आशुतोष बाजपेयी, समस्त बीएमसी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. शंभू दयाल बने आयुष विवि के नए डीन

Mon Dec 13 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – निकिता खत्री। डॉ. शंभू दयाल शर्मा को श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में डीन एकेडमिक अफेयर्स के पद पर नियुक्त किया गया है।यह पदभार पूर्व में डीन रहे डॉ. आशीष मेहता का कार्यकाल पूर्ण होने पर सौंपा गया है।नवनियुक्त डीन ने सोमवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement