उत्तराखंड: गोला में भाड़े और फिर रॉयल्टी विवाद के चलते 80 प्रतिशत वाहन नदी से बाहर, गोला मजदूर और वाहन चालकों के सामने रोजगार का संकट,

हल्द्वानी: गौला में भाड़े और फिर रायल्टी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले नौ दिन से अस्सी प्रतिशत वाहन नदी से बाहर खड़े हैं। ऐसे में रोजगार की आस में हल्द्वानी पहुंचे मजदूरों के साथ चालकों के रोजगार पर भी संकट खड़ा हो गया है। अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहनस्वामी है जिन्होंने गाडिय़ों को पूरी तरह फिट नहीं किया। हड़ताल लंबी खींचने की आशंका से यह लोग चालक-परिचालक को अभी काम पर नहीं रख रहे। दूसरी तरफ डंपर एसोसिएशन और वाहन संघर्ष समिति का कहना है कि रेट बढ़े बगैर वह लोग नदी में गाडिय़ों को नहीं उतारेंगे। पिछले महीने 12 तारीख को खनन सत्र की शुरूआत हुई थी।

पहले निकासी गेटों पर पानी जमा होने की वजह से चुगान कार्य प्रभावित हुआ। स्थिति ठीक होने पर पता चला कि क्रशर संचालकों की तरफ से एडवांस रायल्टी निगम को जमा नहीं की गई। यह विवाद सुलझा तो उपखनिज ढुलान का विवाद शुरू हो गया। पिछले नौ दिन से अधिकांश वाहनस्वामियों ने गाडिय़ों को नदी में नहीं उतरा। कुल पंजीकृत साढ़े सात हजार वाहनों में से डेढ़ हजार करीब ही फिलहाल 11 निकासी गेटों पर पहुंच रहे हैं।खास बात यह है कि क्रशर संचालकों के आरबीएम खरीद बंद करने से सभी गाडिय़ां लोकल डिमांड का रेता ही भर रही है। ऐसे में बाहरी श्रमिकों और चालक-परिचालक के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने बताया कि डीजल के दाम बढऩे और नदी में उपखनिज की गुणवत्ता पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर होने के बावजूद किराया घटाना गलत है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मनीष सिसौदिया पहुँचे लालकुआं,

Thu Dec 16 , 2021
बड़ी खबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुँचे लालकुआ लालकुआ के वार्ड नंबर 7 स्थित रेलवे प्राथमिक विद्यालय का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की स्थानीय बच्चों से मुलाकात साथ ही सुनी लोगों की समस्याएं प्रदेश की भाजपा […]

You May Like

Breaking News

advertisement