आरोग्य मेला 93 मरीजों को देख कर दी दवा

हसेरन

आरोग्य मेला 93 मरीजों को देख कर दी दवा
प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौज
विकासखंड हसेरन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरीन गांव में आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम ने मेले में आए रोगियों को देख ब जांच कर उन्हें दवा वितरण की मेले में रोगियों को रोक के बारे में बता कर समय-समय पर दवाई खाने के बारे में अवगत कराया यदि आप समय पर दवाई नहीं लेंगे छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले सकती है रोगियों को समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करें वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को हिदायत दी कोविड-19 संक्रमण के चलते अपना बचाव अवश्य करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एनपी सिंह ने बताया मौसम के परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है अधिकतर मरीज खांसी जुकाम बुखार के आरोग्य मेला में आए सुबह शाम की सर्दी और दोपहर में कड़ी धूप की वजह से लोग अस्वस्थ जुखाम बुखार खांसी से पीड़ित मरीजों को दवा वितरण कर सावधानी बरतने की हिदायत दी इस मौके पर डॉ सुधांशु त्रिपाठी फार्मासिस्ट संजय कुमार सुरेंद्र कुमार वार्ड बाय निखिल कुमार सी एच ओ मिलन सिंह एएनएम कमल मुखी आशा और आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि के चलते किसानों की हो रही फसल नष्ट

Mon Feb 8 , 2021
तालग्राम कन्नौज अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि के चलते किसानों की हो रही फसल नष्टप्रशांत कुमार त्रिवेदीतालाग्राम ग्राम पंचायत देहात ग्राम रसूलाबाद में निगम मंडी को बना दिया बसेरा वहीं अन्ना मवेशी पशुओं का झुंड का झुंड दिखाई देता है अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि होने से किसानों […]

You May Like

advertisement