आईटीआई में आटोमोटिव मैन्युफैक्रिंग टेक्नीशियन ट्रेड के लिए नामांकन प्रारंभ, पंजीयन 30 दिसबर तक

जांजगीर-चांपा,23 दिसंबर, 2021/ भारत सरकार से मिलकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुड़गांव ने सीटीएस स्कीम के तहत् आईटीआई में 02 वर्षीय ट्रेड (वर्ष 2022) आटोमोटिव मैन्युफैक्रिंग टेक्नीशियन के लिए नामांकन के लिये प्रारंभ किया है। प्रवेश हेतु 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं अथवा 12वीं उत्तीर्ण, 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।
सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण मयंक शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 13,208 रूपये प्रतिमाह मानदेय, अतिरिक्त सेमेस्टर बोनस तीन माह का 2400/-(03 छुटटी से कम होने पर) एवं कोर्स समापन पर 7200/- रूपये (24 से कम छुटटी होने पर) दिया जायेगा। इसके अलावा चिकित्सा बीमा 50,000 रूपये, दुर्घटना बीमा 12,00,000 रूपये एवं अन्य सुविधाएं बोर्डिंग लॉजिंग, पाठ्य सामाग्री, यूनीफार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। बैच केवल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के छात्रों के लिये है। ड्राइविंग लाइसेंस धारी छात्रों को प्राथमिकता दी जावेगी। पात्र युवा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु पंजीयन 30 दिसंबर 2021 तक प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण (प्लेसमेंट सेल) लाईवलीहुड कॉलेज, पेन्ड्री जांजगीर में करा सकते है। परीक्षा व साक्षात्कार की सूचना मारूति कंपनी द्वारा पृथक से दी जावेगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर पंचायत बलौदा में विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न प्रदर्शनी के माध्यम से मिली प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

Thu Dec 23 , 2021
जांजगीर-चांपा, 23 दिसंबर, 2021/ राज्य सरकार के सफल 3 साल का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के बलौदा विकासखंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर गत 3 साल में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement