कन्नौज:सदर कोतवाली में आईजी का निरीक्षण की जानकारी दिए निर्देश

कन्नौज
सदर कोतवाली में आईजी का निरीक्षण की जानकारी दिए निर्देश

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । कन्नौज कोतवाली में गुरुवार की देर शाम कानपुर आईजी जोन प्रशांत कुमार पहुंचे।कोतवाली पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने सलामी दी।और कोतवाली में मौजूद सिपाहियों के हाल जाना कि किसी प्रकार का कोई दवाब तो नही हैं।ततपश्चात कोतवाली का निरीक्षण करते हुए लंबित विवेचाओ के बारे में जानकारी की। और महिला बीट पर गए जहा महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमो की जानकारी की।आईजी प्रशांत कुमार ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कन्नौन पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार और सिटी सीओ शिवप्रताप सिंह, तिर्वा दीपक दुबे और सदर कोतवाल भी रहे मौजूद । कन्नौन सदर कोतवाली में एक दिवसीय भ्रमण पर आये कानपुर जोन आईजी ने मीडिया से रूबरू होते हुए दी जानकारी।उन्होंने कहा कि जनपद में अपने भ्रमण पर आया था। तो मैंने यहा जो लंबवित विवेचना है उनका एक अभियान चल रहा हैं।जो लंवित विवेचना है उनका निस्तारण हों जाये और जो अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी की जाए।और जो अभियोग अभी तक खुले नही है उन पर काम किया जाए।तो उनपे हम लोगों ने एक गोष्टी भी की। गोष्टी के दौरान उन अभियोगों में क्या कार्यवाही होनी है उसपर भी वार्त्तालाप हुई।उन्होंने बताया कि वो थाना भ्रमण पर आए और रिकॉर्ड देखे जोकि सही पाए गए।फिर भी जो कमियां पायी गयी उनके लिए निर्देश दिए गए है।ततपश्चात पुलिस कर्मियों से उनका हाल जानते हुए पूछा किसी प्रकार का कोई दबाव तो नही हैं।और विशेष तौर पर शराब पर सतर्क नजर बनाए रखने के लिए कहा गया। महिला बीट का भी निरीक्षण किया।और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की जानकारी ली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देवेंद्र यादव कांगेस प्रदेश प्रभारी पर लगाए वसूली के गंभीर आरोप, कांगेस नेता,

Fri Dec 24 , 2021
हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में भूचाल आ गया है। हरीश रावत की लगाई आग की लपटें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तक पहुंच गई हैं। बीते रोज हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल के आरोपों के बाद अब कांग्रेस के पूर्व दर्जा […]

You May Like

Breaking News

advertisement