बिहार:शिक्षक संघ ने मनाया संकल्प सह संघर्ष दिवस

शिक्षक संघ ने मनाया संकल्प सह संघर्ष दिवस

अररिया

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई अररिया के जिलाध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी की अध्यक्षता में शरीफ नगर अररिया में शुक्रवार को संकल्प सह संघर्ष दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद प्रतिनिधि व राजद नेता अविनाश कुमार मंगलम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के जिलाध्यक्ष एम ए एम मुजीब तथा विशेष अतिथि के रूप में विद्यानंद पासवान उपस्थित हुए। सभी सम्मानित अतिथियों के साथ साथ दर्जनों शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम शिक्षण कार्य करने हेतु उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। संघ के प्रति समर्पित संघीय पदाधिकारियों को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज तक हम शिक्षकों को जो भी प्राप्त हुआ है। वह केवल संघर्ष की ही देन है। वेतनमान ईपीएफ, स्थानांतरण, वेतन वद्धि सब चीज़ संगठन की बदौलत ही प्राप्त हुआ है और अभी संघर्ष बाकी है। समान काम समान वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन एवं अन्य सुविधा भी संघर्ष से ही मिलेगा। सभा को प्रधान सचिव अजित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, ललित कुमार ललन, अर्चना कुमारी, प्रकाश यादव, आसिम हुसैन आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जमालुद्दीन, फ़िरोज़ आलम, शोएब आलम, प्रदीप शर्मा, सन नावेद, शाहिद आलम, याक़ूब बैठा, वशीकुर रहमान, ब्रजनंदन राउत, किशोर कुमार पासवान, एहतशामुल हसन, योगेश चंद्र साह, सुमित आनंद, कृष्णा कुमार, रंजेश कुमार, रोहित केशव झा, कुमार गौरव, ओम प्रकाश यादव, रंजय कुमार राजन, संजीव कुमार, सुशील कुमार मंडल, मो मसऊद आलम, शकेब अरसलान, बिनोद कुमार मालाकार, बिनोद कुमार पासवान, नाज़नीन बेगम, फरहत आरा, अस्मत आरा आदि उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता द्वारा मरीजों को वितरित किया गया कंबल

Sat Dec 25 , 2021
लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता द्वारा मरीजों को वितरित किया गया कंबल • महावीर वात्सल्य अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में वितरित किये गये 30 कंबल• डॉ. सुरेंद्र, निदेशक, महावीर वात्सल्य अस्पताल ने जताया लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता का आभार पटना सिहरन वाली सर्दी में चैन से सोने के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement