बिहार:गुलशने अदब के द्वारा कवि गोष्ठी

गुलशने अदब के द्वारा कवि गोष्ठी

फारबिसगंज (अररिया)

गुलशने अदब फारबिसगंज के तत्वाधान में एक कवि गोष्ठी संजय कुमार कुंदन के सम्मान में हसमत सिद्दीकी के आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड ने की। जबकि मंच संचालन हसमत सिद्दीकी ने किया। गुलशने अदब के सचिव बेगाना सारनवी, जदयू के नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, पूर्व वार्ड पार्षद अबुल हसन, सहायक सचिव सरफराज आलम ने बुके देकर अतिथियों को सम्मानित किया। वही मुशायरा की शुरुआत हसमत सिद्दीकी के लिखे हुए नज्म ‘बारूद की महक है गुलों में बसी हुई
है रान हूं, चमन की यह कैसी बहार है’ से की गयी। सभा की अध्यक्षता कर रहे मांगन मिश्र मार्तंड ने अपनी सुरीली आवाज में एक गजल और एक कविता सुनाई। वही बेगाना सारनवी एवं हेमंत यादव शशि ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों का दिल जीत लिया। हसमत सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि एवं सभी शायर कवि एवं सभी श्रोताओं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जदयू नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, पूर्व पार्षद अबुल हसन, विनोद तिवारी, मिन्नत सिद्दीकी, अब्दुल रहमान, इम्तियाज रसूल, इस्लाम आलम, शहवाज सिद्दीकी, फहम सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भाजयुमो ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

Sat Dec 25 , 2021
भाजयुमो ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया फारबिसगंज (अररिया) मौत की उमर ही क्या ? दो पल भी नहीं जिंदगी सिलसिला, आज कल की नही में जी भर जिया, में में मन से मरूँ लौट कर आऊँगा, कूच से क्यू डरूँ। कविता की इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement