कुरुक्षेत्र के गाँव हरिपुर में जागरूकता पैदल यात्रा निकाली

कुरुक्षेत्र के गाँव हरिपुर में जागरूकता पैदल यात्रा निकाली ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

कुरुक्षेत्र सर्वेक्षण में नशा प्रभावित क्षेत्र में, यहाँ पर अधिक जागरूकता की आवश्यकता : डॉ. अशोक वर्मा।

कुरुक्षेत्र शाहाबाद :- नशा मुक्त भारत के अभियान को सफल करने के लिए प्रयास संस्था ने निरंतर प्रतिदिन एक एक गाँव और शहर के प्रत्येक कोने में जाकर जागरूकता अभियान को गति दे दी है. इस कड़ी में आज शाहाबाद के गाँव हरिपुर में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तत्पश्चात गाँव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया. प्रयास संस्था के कार्यकारी प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाना है. आज नशे के कारण बहुत अधिक परिवार प्रभावित हैं और कुरुक्षेत्र को भारत सरकार के सर्वेक्षण में नशा प्रभावित क्षेत्र चुना गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से नशे के शिकार लोगों का उपचार भी कराया जा रहा है ताकि वे सामान्य नागरिक का जीवन यापन कर सकें. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशे के साथ साथ सड़क सुरक्षा नियम अपनाने बारे भी विद्यार्थियों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र जिला में आज 28 वीं पैदल जागरूकता यात्रा है. विद्यालय के अध्यापक राज कुमार ने मंच का संचालन किया. शाहाबाद विकास मंच ने इस कार्य में विशेष भूमिका निभाते हुए जरूरतमंद बच्चों को बस्ते और कॉपी पेन भी भेंट किये. राजेश सिडाना ने बताया कि वे शाहाबाद के अनेक बच्चों की शिक्षा का पूरा भार उठा रहे हैं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. इस अवसर पर शाहाबाद विकास मंच के अध्यक्ष राजेश सिडाना, गाँव के सरपंच करनैल सिंह, सोमाशु खुराना, संजीव वधवा, पवन कुमार, सुमन गोयल, मनोज कुमार, रणवीर सिंह, अंग्रेज सिंह, नरेश कुमार, वर्षा, सरिता, कंवरपाल व संदीप आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MMMUT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Tue Feb 9 , 2021
MMMUT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षा समारोह विश्वविद्यालय के बहुद्देश्यीय हाल में प्रारंभ हो चुका है। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और जल पुरुष राजेंद्र सिंह मंचासीन हो गए हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राविधिक शिक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement