महाराजा सुहेलदेव का नाम लेकर उनके नाम से पार्टी बनाने वाले लोगों का चेहराअब बेनकाब हो गया है – कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनिल राजभर

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनिल राजभर – ने कहा कि राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव की जयंती 16 फरवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह फैसला किया है कि बहराइच के अंदर महाराजा सुहेलदेव का एक भव्य स्मारक बनेगा। महाराजा सुहेलदेव के स्मारक , उनके संग्रहालय और उनसे जुड़ी तमाम विकास की योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।इस अवसर पर बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हम सब उपस्थित रहेंगे।जब जब भाजपा की सरकार बनी है तब तक राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव का सम्मान बढ़ा है ।उत्तर प्रदेश की राजधानी में महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लगाया गया, गाजीपुर, बनारस से दिल्ली तक महाराजा सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन चलाई गई, 2019 में गाजीपुर में राजभर समाज के बीच में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। उसी क्रम में बहराइच में चित्तौरा का वह मैदान जहां महाराजा सुहेलदेव और सैयद सलार के बीच में लड़ाई हुई थी। उस स्थान को पर्यटन के रूप में विकसित करने का संकल्प हमारे मुख्यमंत्री जी ने लिया है ।हर जिले से महाराजा सुहेलदेव के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले लोग बहराइच के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 16 फरवरी महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में जहां कहीं भी महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापित है। उन सब जगहों पर उत्तर प्रदेश की पुलिस अपना बैंड बजा कर महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। महाराजा सुहेलदेव का नाम लेकर उनके नाम से पार्टी बनाने वाले लोगों का चेहराअब बेनकाब हो गया है। 18 वर्षों तक राजभर समाज को धोखा देने वाले लोग आज महाराजा सुहेलदेव के सम्मान से समझौता कर रहे हैं। एक तरफ महाराजा सुहेलदेव का नाम लेकर पार्टी बनाते हैं और दूसरी तरफ राजनीति स्वार्थ में इतने अंधे हो जाते हैं कि सलार मसूद के खून खानदान से उनके रिश्तेदारों से राजनीतिक गठबंधन करते हैं। इससे बड़ा अपमान महाराजा सुहेलदेव का नहीं हो सकता । इस अपमान का बदला राजभर समाज आने वाले दिनों में ऐसे लोगों से लेगा। ऐसे लोग अब राजभर समाज की बस्तियों में प्रवेश भी नहीं कर पाएंगे ।आज से पहले बहराइच में सैयद सलार मसूद जो देश को लूटने आया, जो आक्रांता सर पर चोटी देखते ही गर्दन काटने का काम किया करता था ऐसे देश के दुश्मन अक्रांता को सम्मान पिछली सरकारों में बहराइच की धरती पर मिलता था। पिछली सरकारों में सलार मसूद की मजार को सजाने का काम तो सपा बसपा कांग्रेस ने किया लेकिन वहीं पर हिंदू धर्म के रक्षक राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव ने 1000 वर्ष पूर्व इस माटी के लिए जिन्होंने लड़ाई लड़ी उनको सम्मान नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी ने ही महाराजा सुहेलदेव को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ने का कार्य करेगी और अच्छे लोगों को पंचायत में बिठाने का कार्य करेगी। ओवैसी जैसे लोग जो देश विरोधी राजनीति करते हैं, वंदे मातरम् बोलने से जिनको शर्म आती है ,भारत माता का जयकारा लगाने में जो गुरेज करते हैं उन से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होने वाला। किसानों पर बने कानून को धरातल पर आने दीजिए अगर यह किसानों के विरोध में होगा तो किसान हमको सजा देगाऔर हम स्वीकार करेंगे। यदि किसानों को लाभ पहुंचाने वाला यह कानून होगा तो किसान हमारे समर्थन में रहेंगे। देश की संसद में कानून लाया गया उसको वापस लेने की ज़िद है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं सुझाव लेन को तैयार हैं। पूरे देश में 15 करोड़ किसान अपनी जमीन पर खेती करते हैं, हरियाणा पंजाब में जहां विरोध हो रहा है वहां 11 लाख किसान खेती करते। 99% से ज्यादा किसान सरकार द्वारा बनाए गए कानून के समर्थन में है।सच्चाई यह है कि मोदी जी के विरोध में कुछ लोगों ने आपा खो दिया है। उन लोगों को अंदाजा नहीं लगता कि मोदी जी का विरोध करते-करते कब वह देश का विरोध करने लगे । यह आंदोलन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। देश में एक गैंग बनी है जिसका काम है मोदी जी के खिलाफ साजिश करना, देश के विरोध में साजिश करना ,और अब तो इंटरनेशनल लेवल पर भी यहां के लोगों ने एक गोल बना लिया है। रिहाना जिसको खेती-बाड़ी का पता नहीं वह ट्वीट करती है और उसके पीछे कांग्रेसी दौड़ लगाता है। लाल किले से तिरंगा उठा कर फेंक देना, तिरंगे का अपमान करना, देश की संसद के बनाए गए कानून का विरोध, चुनी हुई सरकार का विरोध निश्चित रूप से राष्ट्रद्रोह है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भवदीय
विवेक निषाद
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा आजमगढ़
मोबाइल नं 8707673634

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री को भेजा गया धन्यवाद पत्र

Wed Feb 10 , 2021
बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री को भेजा गया धन्यवाद पत्र आजमगढ़| भगतसिंह युवा वाहिनी व विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा पत्रकारों से बातचीत में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement