बिहार:शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते

_
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते

प्राथमिक विद्यालय तरौना के प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल परिवार के द्वारा दी गई विदाई

अररिया

तरोना के प्रधानाध्यापक मो० हारिश नैयर, सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर उन्हें स्कूल के शिक्षकों व शिक्षक संघ के सदस्यों ने एक सादे समारोह आयोजित कर स सम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक- उमाशंकर विश्वास एवं सहायक शिक्षिकाएँ- नूतन कुमारी, रिचा भारती, जाहिदा प्रवीन, कुमारी मधुलता राय ने अपने सेवानिवृत्त प्र०अ० को ससम्मान विदाई दी। इस विदाई समारोह में संकुल संचालक- मो० करीमउद्दीन अंसारी, पूर्व संकुल समन्वयक- मो० शोएब आलम, बि०पं०न०प्रा०शि० संघ के जिला उपाध्यक्ष- सुक्खू कुमार मंडल,
बि०रा०प्रा०शि० संघ के जिलाध्यक्ष- मो० जाफर रहमानी, जिला महासचिव- अजीत कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष- जितेन्द्र कुमार मंडल,संकुलाधीन विद्यालय के प्र०प्र०अ०- संतोष कु० यादव, अशोक कु० पासवान, अरविंद यादव, मो० वाजउद्दीन,
शिक्षकगण- बिरेश झा, अनिल कु० भगत, मो० सादिक हुसैन, अरुण कु० पासवान, अमित कु०, रामदेव साह, कामेश्वर प्र० सिंह, जनप्रतिनिधि गण एवं विद्यालय पोषक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण-जन आदि उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों ने कहा किसेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने शिक्षा व शिक्षकों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वही अतिथियों ने बताया कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि वे हमेशा बच्चे एवं समाज से जुड़े रहते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक मो० हारिश नैयर को सोमवार को सेवानिवृत्त होने के बाद विद्यालय परिसर में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई । इस मौके पर आए हुए शिक्षकों व अतिथि गणों ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं बल्कि उन्हें समाज के हर अच्छे कामों में उनका योगदान हमेशा लिया जाता है। अंत में सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के लिए भविष्य में अच्छी सेहत की कामना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिये कर्मियों को किया गया सम्मानित

Wed Feb 2 , 2022
टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिये कर्मियों को किया गया सम्मानित -अररिया प्रखंड में टीकाकरण अभियान की सफलता में सभी कर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण-बेहतर कार्य के लिये तीन एएनएम व एक आशा कार्यकर्ता को पीएचसी प्रभारी के हाथों मिला सम्मान अररिया कोरोना टीकाकरण के मामले में अररिया प्रखंड की […]

You May Like

advertisement