कन्नौज:कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव संबंधित कवरेज से रोके जाने पर पुलिस व पत्रकारों में नोकझोंक, धरने पर बैठे पत्रकार

कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव संबंधित कवरेज से रोके जाने पर पुलिस व पत्रकारों में नोकझोंक, धरने पर बैठे पत्रकार
👉 कल शांति पूर्वक किया जाएगा धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी को दिया जाएगा ज्ञापन
✍️जिला ब्यूरो रिपोर्ट
कन्नौज । जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों को उस समय रोक दिया गया जब वह चुनावी कबरेज करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे । यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को आईडी कार्ड के बिना अंदर घुसने नहीं दिया। जिस पर पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसपर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने मामला सुलझाने के बजाए उल्टा पत्रकारों पर ही धौंस जमाने लगे। इस मामले में जब पत्रकारों द्वारा सूचना विभाग से संपर्क किया गया तो सूचना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पत्रकारों का परिचय कराया । लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक ने सूचना अधिकारी की भी बात मानने से इनकार कर दिया और अपने अड़ियल रवैये पर अड़े रहे। इससे पत्रकारों में भारी नाराजगी दिखाई दी । जिसको लेकर नाराज पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रजनीश तिवारी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सिपाहियों को निर्देशित किया गया कि वह पत्रकारों को अंदर घुसने ना दें। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है कि जिला प्रशासन व पुलिस सत्ता पक्ष के प्रत्याशी का साथ दे रहा है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार नित्य मिश्रा ने कहा कि पुलिस और नेताओं के गठजोड़ की अंदर खिचड़ी पक रही है । पत्रकारों को इसलिए रोका जा रहा है । कि कहीं पत्रकार उनके इस गठजोड़ को बेनकाब ना कर दें। जिले के पत्रकारों को पत्रकार संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है । पत्रकार संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है । पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा पत्र प्रेषित कर जिला निर्वाचन अधिकारी से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में करीब आधा सैकड़ा से अधिक मीडिया कर्मियों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन संवाद सुनने मे भाजपाइयों की रही भीड़

Wed Feb 2 , 2022
प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन संवाद सुनने मे भाजपाइयों की रही भीड़✍️, कन्नौज ब्यूरो रिपोर्टकन्नौज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर किया वर्चुअल उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया । जनपद कन्नौज के नादेमउ कस्बा के निजी गेस्ट हाउस में वर्चुअल उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया। भारी संख्या में […]

You May Like

advertisement