छत्तीसगढ़ में प्रति सप्ताह पांच कार्य दिवस प्रणाली लागू, अधिसूचना जारी

  जांजगीर-चांपा, 03 फरवरी, 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली प्रारंभ करने की घोषणा  की गई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के तारतम्य में आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है।      जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 बजे से सायं 5.30 तक निर्धारित की जाती है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा। यह आदेश अधिसूचना जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होगा।       कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी विभागीय कार्यालय प्रमुखों को शासन के उक्त निर्देश का पालन सुनिश्चित करने कहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 10 फरवरी को

Thu Feb 3 , 2022
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement