आज़मगढ़: विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 107 लीटर अवैध शराब/अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार


दिनांक 05.02.2022 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 107 लीटर अवैध शराब/अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनका विवरण निम्नवत है:-
थाना गंभीरपुर-(39 लीटर अवैध देशी शराब)- उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल हमराह द्वारा अभियुक्त इंद्रसेन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उमरी कला थाना गंभीरपुर को एक जरिकेन में 39 लीटर अवैध देशी शराब के साथ रोहुआ मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
थाना दीदारगंज-(20 लीटर शराब)- उपनिरीक्षक श्री नागेश चौधरी द्वारा अभियुक्त शमशेर पुत्र मोहम्मद लतीफ ग्राम नूरपुर थाना दीदारगंज को 20 लीटर अवैध शराब के साथ महुआरा पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
थाना महाराजगंज-(20 लीटर अवैध देशी शराब)- मुख्य आरक्षी समेरिका यादव द्वारा अभियुक्त पन्नेलाल पुत्र सत्तीम निवासी देवारा त्रिपुरारपुर खालसा थाना महाराजगंज को 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ देवारा हाररूपुर निरंकारी भवन के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना मुबारकपुर-(19 लीटर अवैध देशी शराब)- उप निरीक्षक अनुज कुमार पांडेय मय हमाराह द्वारा अभियुक्त हरकेश राजभर पुत्र खदेरू राजभर निवासी मोहम्मदपुर खुजिया थाना मुबारकपुर को 19 लीटर अवैध शराब के साथ भटौरा पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
थाना-बरदह-(9 लीटर देशी कच्ची शराब)- मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह द्वारा अभियुक्त समीन पुत्र शब्बीर निवासी कोदरहा थाना बरदह को 9 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ बड़गहन से गिरफ्तार किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>श्याम सेवा सोसायटी की ओर से श्री श्याम मंदिर एवं धर्मशाला हेतु भूमि पूजन,हवन यज्ञ एवं नींव रखने का प्रोग्राम अयोजित</em>

Sun Feb 6 , 2022
मंदिर एवं धर्मशाला के निर्माण हेतु यथायोग्य सहयोग प्रदान करें : डाॅ कमल किरण शर्मा मोगा : [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा]:=श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जलंधर कालोनी के नजदीक पुराना कोटकपूरा रोड़ मोगा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर सर्व सिद्ध मुहूर्त में श्री श्याम मंदिर एवं धर्मशाला […]

You May Like

advertisement