भारतीय अन्त्योदय पार्टी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड का विकास है बलवीर तलवाड़(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

भारतीय अन्त्योदय पार्टी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड का विकास है
बलवीर तलवाड़(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
उसके लिये पार्टी के कार्यकर्ता उत्तराखण्ड को समर्पित होकर अपने मिशन को पूरा करने में जुटे है । किसी भी राज्य का विकास तभी संम्भव होता है जब वहां की जनता स्वस्थ , शिक्षित व रोजगारयुक्त हो । भारतीय अन्त्योदय पार्टी के कार्यकर्ता इसी मिशन के तहत कार्य कर रहे है । उत्तराखण्ड में संसाधनों की कमी नही है कमी सिर्फ इच्छाशक्ति की है । हमारे राज्य में बागवानी , व केश क्रॉप की अप्पार संभावनाएं हैं हमारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजपाल सिंह रावत जी अपनी टीमों के साथ मिलकर पर्वर्तीय जिलों में कार्य कर रहे है राजपाल जी की टीमें उत्तराखण्ड में लगभग 65000 हज्जार लोगों के सम्पर्क में है ग्रामीणों को आधुनिक खेती व बागवानी से जोड़कर उनके जीवन मे आर्थिक सुधार लाने का काम कर रहे है पौड़ी में मशरूम को बढ़ावा देकर मशरूम का अचार बना कर उसे व्यापार का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है । स्थानीय उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिये छोटी ब्लॉक स्तर की मंडियो की स्थापना करने की जरूरत है जनता का साथ मिला तो भारतीय अन्त्योदय पार्टी ब्लॉक स्तर तक मंडियों का विस्तार करेगी , जड़ी बूटियों का दोहन कर स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी इकाइयों के विस्तार करके लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार संम्पन कराया जा सके । पर्वतीय छेत्रों में बहुत से सुगन्धित पौधे व फूल और पत्तियां उपलब्ध है जिनका उपयोग सुगन्धि अथवा धूप बत्ती अगरबत्ती में किया जा सकता है । अच्छी शिक्षा के लिये शिक्षा के ढांचे को बदलने की आवश्यकता है

पर्वर्तीय जिलों में कक्षा 5 तक के बच्चों को गाँव की आँगवादिओं के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्था , कक्षा 6 से इंटर तक ब्लॉक स्तर पर बोर्डिंग विद्यालय खोलकर व्यवस्था को बढ़ने की आवश्यकता है । भेड़पालन को बढ़ावा पशुपालन मछली पालन को बढ़ावा गदेरों में छोटे छोटे बांध बनानकर ग्राम सभाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है । पार्टी चुनाव सत्ता हासिल करने के लिये नही अपितु व्यवस्था परिवर्तन करने के लिये लड़ेगी । राज्य को भय मुक्त व भरष्टाचार मुक्त इच्छाशक्ति की सरकार मिल सके । ये ही पार्टी का लक्ष्य है यही सोच भी है । जय अन्त्योदय

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-बांस के जंगलों को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की कार्ययोजना तैयार की जा रही

Fri Feb 12 , 2021
उत्तराखंड:-बांस के जंगलों को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं।उत्तराखंडियों की आर्थिकी को भी मजबूत बनाएंगेप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। बांस के जंगल अब उत्तराखंडियों की आर्थिकी को भी मजबूत बनाएंगे। बांस के उत्पादों की बाजार में मांग को देखते हुए वन विभाग ग्रामीणों […]

You May Like

Breaking News

advertisement