अम्बेडकर नगर:उड़नदस्ता टीमों ने अभियान में की 150 वाहनों की जांच

उड़नदस्ता टीमों ने अभियान में की 150 वाहनों की जांच

अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की टीमों ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 150 से अधिक वाहनों की चेकिग की। इस दौरान टीमों ने जागरूक करते हुए लोगों को खुद मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया। साथ ही वाहन चालकों को आचार संहिता का पाठ भी पढ़ाया।
रविवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व वाली टीम ने भीटी थाने के महरुआ मार्ग पर कन्या इंटर कालेज, अयोध्या जिले की सीमा के हैदरगंज मार्ग पर पांडेय का पूरा के पास 86 वाहनों की चेकिग की। उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट बलराम सिंह की टीम ने अहिरौली थाने के तिवारीपुर मोड़, अहिरौली बाजार, यादवनगर, मिझौड़ा, भीटी थाने की सेनपुर बाजार, चनहा चौराहा, जलालपुर, नगहरा चौराहे पर 71 चारपहिया, लक्जरी वाहनों की चेकिग की। भीटी की टीम में उपनिरीक्षक अजय सिंह, उड़नदस्ता टीम में अहिरौली थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, आरक्षी सुरजीत यादव आदि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:श्रवणधाम के पर्यटन मानचित्र पर निखरने की आस अधूरी

Tue Feb 8 , 2022
श्रवणधाम के पर्यटन मानचित्र पर निखरने की आस अधूरी अंबेडकरनगर: सरकारों व जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के बाद भी आस्था का केंद्र श्रवणधाम तीन दशक बाद भी पर्यटन मानचित्र में स्थान हासिल नहीं कर सका। मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की पवित्र निर्वाण स्थली के कायाकल्प के लिए समय-समय पर […]

You May Like

advertisement