जयराम कन्या महाविद्यालय में उद्यमिता पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा उद्यमिता पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में चल रहे सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा उद्यमिता पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यशाला की संयोजक डा. प्रीति शर्मा ने कार्यशाला की थीम पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन चार तकनीकी सत्रों के अंतर्गत किया गया था। प्रथम एवं द्वितीय तकनीकी सत्र के रिसोर्स पर्सन डा. सुपरन कुमार शर्मा थे। उन्होंने व्यावहारिक रूप से उद्यमिता के बारे में और इन सत्रों में व्यवसाय योजना कैसे तैयार की जाए, इस बारे में चर्चा की। तीसरे सत्र को डा. ज्योति राणा ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ उद्यमिता कौशल और व्यक्तियों में इन कौशलों के विकास के बारे में बातचीत की। चौथे तकनीकी सत्र के रिसोर्स पर्सन डा. राशि तगगर थे। उनका सत्र बिजनेस प्लान और बिजनेस मॉडल कैनवास से संबंधित था। उनका सत्र पूरी तरह से संवादात्मक था। कार्यशाला के समापन पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।
आज हम जिस युग में जी रहे हैं, उस युग में इस प्रकार की कार्यशाला उधम कौशल तथा बिजनेस प्लान समझना बहुत आवश्यक है। आज महिलाएं पुरुषों के बराबर रोजगार, व्यवसाय में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं तो इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से हम महिला सशक्तिकरण की लय पर कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डा. प्रीति शर्मा को शुभकामनाएं तथा सराहना की।
ऑनलाइन कार्यशाला में भाग लेते हुए विद्यार्थी एवं विद्वान।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:10 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो रही विधान सभा निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया का जिला प्रशासन ने भ्रमण कर लिया जायजा

Wed Feb 9 , 2022
आजमगढ़ 09 फरवरी– जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने आज संयुक्त रुप से दिनांक 10 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो रही विधान सभा निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का कलेक्ट्रेट भवन एवं तहसील परिसर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी […]

You May Like

advertisement