बिहार:खवासपुर मंदिर में प्राण – प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

खवासपुर मंदिर में प्राण – प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

भगवान श्रीउमानाथ महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी

सिमराहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत खवासपुर स्थित भगवान शिव के नव निर्मित श्रीउमानाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग और मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में 101 कुआंरी कन्याओं समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पंक्तिबद्ध होकर खवासपुर स्थित मंदिर परिसर से कविलासी, देवपूरा एवं गुरम्ही आदि गांवों का भ्रमण करते हुए परमान नदी में जल भरकर वापस खवासपुर मंदिर परिसर पहुंचे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया कुमारनाथ झा एवं पैक्स चेयरमैन सनोज कुमार झा कर रहे थे । इस कलश यात्रा के दरम्यान केसरिया एवं पीले वस्त्रों में सुसज्जित श्रद्धालुगण भगवान भोलेनाथ के जय जयकार करते हुए चल रहे थे । यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया था ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए धर्मप्रेमी सुशीलनाथ झा ने बताया कि
कलश यात्रा में भर कर लाए गए नदी के जल से भगवान की प्रतिमा का प्राण – प्रतिष्ठा से पूर्व शुद्धिकरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि गुरुवार 10 फरबरी को पोखर- कूप पूजन एवं यज्ञ – हवन आदि कार्यक्रम होगा । साथ ही शुक्रवार 12 फरबरी को श्रद्धालुओं का नगर भ्रमण, पद यात्रा एवं वैदिक अनुष्ठान और मूर्ति स्थापित की जाएगी । इस कार्यक्रम में दूरदराज से भी श्रद्धालुगण आने वाले हैं । जिनके लिए समुचित व्यवस्था की गई है । इस कलश यात्रा को सफल बनाने में अमरनाथ झा, ओंकारनाथ झा, दीपक कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मानंद विश्वास, बासुकीनाथ मिश्रा, अशोकनाथ झा, विनोद कुमार मंडल, नूर मोहम्मद, रोशन झा, उप मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, संपत सिंह, राजीव कुमार, अरुण सिंह, सुमित आनंद ऊर्फ सुमित कुमार झा, मनोज सिंह, वार्ड सदस्य मो. मुर्तजा, अर्जुण कामती, शंभू सिंह, राजेन्द्र सदा, सरपंच कपिलदेव सदा आदि की भूमिका सराहनीय रहा ।

फोटो: खवासपुर में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुगण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: अस्पतालों में हुई गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जांच

Thu Feb 10 , 2022
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: अस्पतालों में हुई गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जांच गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत गर्भकाल में महिलाएं पौष्टिक आहार का करें सेवन मातृत्व अभियान में महिलाओं की सभी जरूरी जांच की व्यवस्था पूर्णियाँ, गर्भावस्था में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष […]

You May Like

advertisement