सीजीएन कोटा के तहत दूसरे राज्यों में एमडी कर सकेंगे प्रदेश के विद्यार्थी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- प्रदेश के ऐसे विद्यार्थी जिनका एनआईए जयपुर और आईपीजीटी एंडआर जामनगर में सीजीएन कोटा के तहत एमडी में प्रवेश से इंकार कर दिया था। उनके लिए अच्छीखबर है यह है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने एमडी में इस वर्ष प्रवेश के लिए अनुमति दे दी है। आयुष विश्वविद्यालय डीन एकेडमी अफेयर्स डॉ. शंभू दयाल ने बताया कि सीजीएन कोटा ( सेंट्रल गवर्नमेंट नोमिनी कोटा फॉर डेफिसिट स्टेट ) के तहत हरियाणा के विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में आयुर्वेद में एमडी करने के लिए विशेष छूट दीजाती थी। मगर इस वर्ष श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में आयुर्वेद के 9 ओर विषयोंमें भारत सरकार द्वारा स्नातकोत्तर कराने की अनुमति मिली है। इसका हवाला देते हुए दूसरी संस्थाओं ने स्नातकोत्तर में प्रवेश देने से मना कर दिया। मगर इस वर्ष भीअब प्रदेश के विद्यार्थी दूसरे राज्यों में सीजीएन कोटा के तहत प्रवेश ले पाएंगे। इसका सम्पूर्ण श्रेय कुलपति डॉ बलदेव कुमार के अथक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति महोदय द्वारा विशेष तौर परआयुष मंत्रालय से आग्रह किया गया ताकि विद्यार्थियों को भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान में मिल रहे अवसर का लाभ मिल सके व 9 विभागो में एम डी आना उनके लिए अभिशाप ना बने, कुलपति के इस आग्रह को आयुष विभाग ,भारत सरकार ने संज्ञान में लेकर इस वर्ष हेतु अनुमति पत्र सम्बंधित संस्थान को जारी करने का निर्णय लिया है। इससे निश्चित तौर पर प्रदेश के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा । इस सूचना के मिलने पर छात्रों में हर्ष का माहौल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिला के 252वां स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने महादलित टोलों में किया मेगाहेल्थ कैम्प का आयोजन

Mon Feb 14 , 2022
जिला के 252वां स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने महादलित टोलों में किया मेगाहेल्थ कैम्प का आयोजन सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच कोविड-19 टीकाकरण के साथ ओपीडी व एनसीडी जांच की भी सुविधा मेगाहेल्थ कैम्प में पैथोलाजिकल जांच की सुविधा भी रही उपलब्ध आशा […]

You May Like

advertisement