तिर्वा कन्नौज:अस्थाई गौशाला में हो रही खानापूर्ति , प्रधान सचिव आला अधिकारी अनजान , भूसा दाना की कमी

तिर्वा हसेरन कन्नौज

तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी।✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

अस्थाई गौशाला में हो रही खानापूर्ति , प्रधान सचिव आला अधिकारी अनजान , भूसा दाना की कमी

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंनगमा मे बनी अस्थाई गौशाला मे खानापूर्ति हो रही है । कठार रौसा मार्ग पर बनी अस्थाई गौशाला मे कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है । गौशाला में करीब 15 गोवंश हैं । गांव के लोगों ने दबी जुबान से बताया गौशाला में अन्ना मवेसी जानवर लेकर जाते हैं तो वहां पर जानवर नहीं लिए जाते हैं । गौशाला में पेयजल की कोई भी व्यवस्था नहीं है । आसपास के गड्ढे में भरे जल को पिलाया जा रहा है । मवेशियों को भूसा चारा दाना नहीं मिल रहा है । गौशाला गौ सेवक कर्मचारी लालू ने बताया करीब 20 दिन पहले स्थाई गौशाला को चालू किया गया है । जिसमें करीब 16 मवेशी जानवर हैं । जब से गौशाला में जानवर आए हुए हैं तब से 20 किलो दाना ही आया हुआ है । 2 दिनों से भूखा न होने की बात कही। इस संबंध मे एडीओ पंचायत संजीव शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया व्यवस्था हो रही है । ऊपर से पैसा नहीं आया है । ग्राम सचिव रवि ने बताया भूसा की खरीददारी की जा रही है । कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान ब्लॉक मुख्यालय के आला अधिकारी इस बात से अनजान बने हुए हैं गोवंश ओं को एकत्रित किया गया है लेकिन उनकी कोई समुचित व्यवस्था नहीं हुई है । सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर गौशालाओं को चलाया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अतरौलिया निरीक्षण भवन पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

Mon Feb 14 , 2022
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अतरौलिया निरीक्षण भवन पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि विधानसभा चुनाव के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी अतरौलिया निरीक्षण भवन पहुंचे जहां वीआईपी तथा वीवीआईपी कमरों को देखा और जानकारी लिया। चुनाव […]

You May Like

advertisement