बिहार:छात्रों एवं शिक्षकों के बीच किया गया अंगवस्त्र का वितरण

छात्रों एवं शिक्षकों के बीच किया गया अंगवस्त्र का वितरण

अररिया
रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत में मंगलवार को अल्जामिअतुल फारुकिया मिन्नत नगर रेही राजोखर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मदरसा में अध्ययनरत छात्रों एवं शिक्षकों के बीच अंगवस्त्र का वितरण निःशुल्क किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी के हाथों छात्र मो कैसर, मो अंज़र, मो कमर, मो सरमद, मो राहिल, मिसबहुल इस्लाम एवं अन्य सभी अध्यनरत छात्रों एवं शिक्षकों के बीच अंगवस्त्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मो जाफ़र रहमानी ने कहा कि ये मदरसा गरीब बच्चों के शिक्षा दीक्षा के अलावा, खाना पीना, इलाज के अलावा कपड़ा की भी ब्यवस्था करती है। यहाँ दीनी व दुनियावी दोनों तरह की तालीम दी जाती है। बच्चों को अच्छे संस्कार के अलावा अच्छा नागरिक बनने की तरबियत भी दी जाती है। मदरसा के नाज़िम मौलाना शाहिद रहमानी क़ासमी ने कहा कि यह मदरसा यहां के पोषक क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज के ग्रामीण इलाके से आये बच्चों को भी होस्टल में रखकर उनको बेहतरीन तालीम देने में एक आदर्श स्थापित किया है। इस अवसर पर अतिथि मो इरशाद रहमानी, अब्दुल माजिद रहमानी, मो हाशिम, मौलाना उमर फारूक क़ासमी, मौलाना दानिश, मदरसा के शिक्षक हाफ़िज़ आज़ाद, मास्टर शाहनूर आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्राइवेट स्कूल की हुई बैठक

Tue Feb 15 , 2022
प्राइवेट स्कूल की हुई बैठकअररियाप्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा प्रखण्ड स्तर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल अररिया मैं एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष परवेज़ आलम ने की जिसमें अररिया प्रखण्ड के सचिव वसीम असग़र एवं जिला कोषाध्यक्ष एकराम आलम के समक्ष प्रखण्ड के 10 स्कूलों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement