संशोधित समाचार सक्ती में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट शिविर 21 फरवरी को

जांजगीर-चांपा, 19 फरवरी , 2022/ जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सक्ती में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 21 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय आई.टी.आई. सक्ती में किया जा रहा है। नया रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जाएगा। नये पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है।     जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शिविर में निजी प्रतिष्ठान के नियोजक उपस्थित रहेंगे। जिसमें चैतन्य इंडिया लिमिटेड रायगढ़ द्वारा (Customer Relatoinship Exeutive) के पदों पर भर्ती की कार्यावाही की जाएगी। पद हेतु शैक्षिणित योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं कंपनी द्वारा वेतनमान 9200 रूपये एवं निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदकों को कार्य क्षेत्र रायगढ़ जिला अंतर्गत रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुवार को - 8,590 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड का टीका

Sat Feb 19 , 2022
जांजगीर-चांपा, 19 फरवरी, 2022/ कोविड से सुरक्षा और बचाव के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों के समन्वय से लगातार कोशिश की जा रही है। गुरूवार को जिले के विभिन्न आयु समूह और वर्गों के- 8,590 हितग्राहियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड की वैक्सीन लगाई गई।कलेक्टर […]

You May Like

Breaking News

advertisement