जालौन:परिवार वाला ही परिवार का दुःख दर्द समझता है बुंदेलखंड को देंगें बिशेष सुविधा- अखिलेश यादव

परिवार वाला ही परिवार का दुःख दर्द समझता है बुंदेलखंड को देंगें बिशेष सुविधा– राष्ट्रीय अध्यक्ष*

बुंदेलखंड में पलायन,अन्ना जानवर, बेरोजगारी की समस्या होगी दूर

तिलहन,दलहन के लगेंगे कारखाने, बेरोजगारों को मिलेंगी नौकरी*

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

माधौगढ़ (जालौन)18 फरवरी। परिवार वाले ही परिवार के दुख दर्द समझते हैं जिनका परिवार ही नहीं है वे परिवार का दुःख दर्द क्या समझें उक्त बात समाजवादी पार्टी के* राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माधौगढ़ नगर के स्व बहादुर सिंह महाविद्यालय में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा समाजवादी पार्टी को परिवार वाली पार्टी कहते हैं तो परिवार वाले ही परिवार का दुःख समझ सकते हैं जिनके परिवार ही नहीं है वे क्या जाने परिवार का दर्द।भाजपा सरकार ने मंहगाई बढ़ाकर, रोजगार छीनकर, गरीबों के परिवारों को मरने के लिए मजबूर किया। बाबा की सरकार में कोरोना काल में लोगों ने कितनी परेशानी सहीं भूखे प्यासे सैकड़ों किलोमीटर दूर छोटे छोटे बच्चों सहित महिलाओं और पुरुषों को पैदल चलना पड़ा। भाजपा सरकार ने उनकी कोई परवाह नहीं की। समाजवादी ने ललितपुर की महिला सहित नब्बे परिवारों को एक एक लाख रुपए देकर मदद की। उन्होंने कहा कि बाबा की सरकार में महिलाएं व लड़कियां सुरक्षित नहीं है उनके साथ अन्याय उत्पीडन हो रहा। उन्होंने उरई में अभी हाल में एक 15 बर्षीय लड़की की हत्या को भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 100नंबर दुगनी करेंगे। उन्होंने मेडीकल कॉलेज उरई का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी की के समय में जनपद में मेडीकल कॉलेज दिया गया आज उसकी भी हालत खराब है।सपा सरकार बनने पर मेडीकल कॉलेज को पुनः आधुनिक सुविधाओं से लैस करुंगा ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और जालौन में कालपी हमीरपुर रोड, जालौन उरई रोड ,सौर्य ऊर्जा प्लांट, आदि सपा सरकार में लगाये गये।अब सपा सरकार बनने पर तिलहन और दलहन के भी तीन सौ करोड़ की लागत से कारखाने लगाकर लोगों को रोजगार देंगे और किसानों को फसलों का बाजिब मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में ढाई से तीन करोड़ लोग अंडे खाते हैं।सपा सरकार बनने पर मुर्गी फार्म और मछली पालन की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जो किसान शहीद हुए हैं उनकी स्मारक बनायेंगे। खेल जगत में हाकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल सुविधा देंगे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर वीएड TET 2011,वीपीएड,शिक्षा मित्र,टैट,उन्हतर हजार भर्ती वाले युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए बिशेष योजना चलायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के छोटे से बड़े नेता झूठ बोलते हैं। उनकेे झूठ में फंसकर बुंदेलखंड के लोगों ने पूरी सीटें जिता दी थी।अब भाजपा का सफाया करने के लिए सपा प्रत्याशियों को जिताकर लखनऊ भेजें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि हाथ उठाकर संकल्प लें कि जालौन जिले में माधौगढ़ प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा को,उरई विधानसभा से दयाशंकर वर्मा को और कालपी विधानसभा से विनोद चतुर्वेदी को साईकिल का बटन दबाकर जिताने का काम करें। इस मौके परअतुल प्रधान,जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव,पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार,पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, लोकदल के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष सोहराब खां,पूर्व जिला अध्यक्ष झांसी संत सिंह सेसा,प्रसपा जिला अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर वेग, पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव,जिला महासचिव जैनुलाबदीन,जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, बीरेंद्र सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, विजय निस्वा,पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू महेवा,सुरेंद्र मौखरी,जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर,पवन जरा,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा,राजा केशवेंद सिंह जूदेव, अमर सिंह राजावत, अशोक राठौर, गुलाब सिंह जाटव,प्रबल प्रताप सिंह दीपराज गुर्जर,रश्मि पाल विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन राजू सेंगर, के के प्रजापति,गणेश दत्त गिरि,शाविर वेग मिर्जा, विवेक यादव देवेन्द्र यादव कोंच,डा शिवम यादव,, माजिद खां,अम्ब्रीश श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, शाकिर अली कदौरा,मंसफ खां, हाजी जमील मंसूरी,हिमांशु ठाकुर,फरहत उल्ला,आकाश कोरी, पृथ्वी सिंह यादव,तेज प्रताप यादव, रमाशंकर सिंह कैप्टन, ताजुददीन, सोनेश्वर यादव,राहुल पिरौना, अनिल यादव, विक्रम सिंह नुनायचा, राजकुमार प्रजापति,तेज सिंह धूता,माता प्रसाद पाल, सुखराम पाल, जितेंद्र सलुआ, कपूर सिंह यादव, संजीव ओझा महटौली, राकेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा,प्रमोद विश्वकर्मा, अहमद राईन, हबीब खां,, कुसुम सक्सेना, सुमन गोस्वामी,रेखा परिहार, राजकुमारी यादव, सुजाता सिंह,वेद यादव, सुरेश यागिक, उमेश यादव, रामबाबू कठैरिया, सत्येंद्र सिंह सेंगर, प्रदुम्न विश्वकर्मा, सहित हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। वहीं गुलाब सिंह जाटव की पहल पर बृजभूषण कुशवाहा ने अपने सैकड़ों साथियों सहित सपा की सदस्यता ग्रहण की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:प्रचार के अंतिम दिन जालौन पहुँचे ओबैसी, कहा जालौन की अवाम से यही अपील है कि मोदी-योगी और सपा को जनता दे.. तलाक तलाक तलाक

Sun Feb 20 , 2022
स्लग-प्रचार के अंतिम दिन जालौन पहुँचे ओबैसी, कहा जालौन की अवाम से यही अपील है कि मोदी-योगी और सपा को जनता दे.. तलाक तलाक तलाक रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिवेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन एंकर..तीसरे चरण के मतदान 20 फरवरी को होना है और आज शाम प्रचार […]

You May Like

Breaking News

advertisement