उतराखंड: हाईकोर्ट ने जितेंद्र त्यागी की जमानत याचिका सुनने से किया इंकार, दूसरी पीठ को भेजा,

नैनीताल : हाई कोर्ट ने हरिद्वार में धर्म संसद में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ ने मामले को सुनने से इंकार करते हुए दूसरी पीठ को भेज दिया।

नदीम अली निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने निवासी नदीम अली ने दो जनवरी को हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी थी। शिकायत में कहा गया है कि हरिद्वार में साधु संतों की ओर से 17 से 19 दिसंबर तक धर्मसंसद का आयोजन किया गया। धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आह्वान किया गया। यही नहीं मुसलमानों के पवित्र ग्रन्थ कुरान व पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। धर्मसंसद में शामिल जितेंद्र नारायण त्यागी, यति नरसिंघानन्द व अन्य ने बाद में इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। इस भड़काऊ भाषण से जिले में अशांति का माहौल बना रहा तथा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की किरकिरी हुई। प्रबोधानंद गिरी ने हरिद्वार की मस्जिदों में रह रहे लोगो के खिलाफ हिंसा फैलाए जाने का प्रयास भी किया गया।

पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 153 A,   295 तहत नरसिंधानंद गिरी, सागर सिंधु महाराज, धर्मदास महाराज, परमानंद महाराज, साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी आनंद स्वरूप, अश्वनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण सहित स्वामी प्रबोधानंद गिरी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को सात समुंदर पार भेजेंगे- अखिलेश यादव

Sat Mar 5 , 2022
वीवी न्यूज़ डेस्क आज़मगढ़ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वाराणसी, भदोही और लखनऊ की तर्ज पर आजमगढ़ और मऊ में भी बुनकर बाजार विकसित किया जाएगा। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी […]

You May Like

Breaking News

advertisement