अम्बेडकर नगर:भाजपा को गंवानी पड़ी सीट, सपा के त्रिभुवन दत्त जीते

भाजपा को गंवानी पड़ी सीट, सपा के त्रिभुवन दत्त जीते

अंबेडकरनगर। बसपा से बगावत कर सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने आलापुर विधानसभा सीट से दमदार जीत हासिल की है। इस सीट पर मौजूद विधायक अनीता कमल का टिकट काट कर उनके ससुर व पूर्व विधायक त्रिवेणीराम को चुनाव लड़ाना भाजपा को भारी पड़ा। लंबे समय तक बसपा में रहकर राजनीति करने वाले त्रिभुवन दत्त ने कुशल दांव पेच से भाजपा व बसपा प्रत्याशियों को हराते हुए इस सीट पर जीत हासिल की है।आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट का चुनाव अत्यंत दिलचस्प रहा। यहां लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहे पूर्व सांसद व विधायक त्रिभुवनदत्त ने इस बार सपा प्रत्याशी के बतौर चुनाव मैदान में ताल ठोकी थी। दूसरी तरफ भाजपा ने मौजूदा विधायक अनीता कमल का टिकट काटकर उनके ससुर पूर्व विधायक त्रिवेणीराम को टिकट दे कर मुकाबले में उतारा था। राजनीति के मजे खिलाड़ी पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने इस सीट पर बसपा के कमजोर होने का पूरा फायदा उठाया।बसपा ने यहां से जिन केशरा देवी को टिकट दिया था, वह अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनके बेटे आईपीएस अधिकारी हैं। बताया जाता है कि पहुंच के बल पर ही केशरा को टिकट मिल गया था। इसे लेकर बसपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के सामने व्याप्त हुई असहज स्थिति का त्रिभुवनदत्त ने फायदा उठाते सपा से चुनावी ताल ठोकी और बड़े अंतर से जीत हासिल कर यह सीट अपने नाम कर ली। बीजेपी को यहां भी मौजूदा विधायक का टिकट काटना भारी पड़ा। बसपा के लिए यह चुनाव काफी खराब रहा और उसका प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:कड़े मुकाबले में छठी बार विधायक बने रामअचल

Fri Mar 11 , 2022
कड़े मुकाबले में छठी बार विधायक बने रामअचल अंबेडकरनगर। अकबरपुर विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले के बावजूद बसपा से सपा में आए पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को छठी बार विधायक बनने का मौका मिल गया। इस सीट पर भाजपा से 2017 में चुनाव लड़ चुके चंद्रप्रकाश वर्मा ने विधायक बनने […]

You May Like

Breaking News

advertisement