तिर्वा कन्नौज:पानी लगने के बाद चलती हवाओं से गेहूं गिरा किसानों ने लगाया नुकसान का अनुमान

कन्नौज

पानी लगने के बाद चलती हवाओं से गेहूं गिरा किसानों ने लगाया नुकसान का अनुमान।

तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻👇✍🏻✍🏻

हसेरन। इंदरगढ़ क्षेत्र मे गेहूं की फसल लगभग पकने की कगार पर खड़ी है। वहीं कुछ किसानों द्वारा खेतों में पानी लगाने का कार्य किया जा रहा है। पानी लगाते समय किसान के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल चलती हवाओं के चलते जमीन पर लेटी दिखाई दे रही है। कहीं ना कहीं किसानों की अरमानों पर पानी फिरता साफ नजर आ रहा है । वही , किसानों द्वारा नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव निवासी किसान गंगाराम ,दर्शन राजपूत और रामअवतार ने जब खेत में खड़े गेहूं में पानी लगाया तो अचानक पूरी गेहूं की फसल मामूली हवा के चलते गिर गई। जिससे गेहूं की फसल काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसानों की मानें तो यदि पानी ना लगाओ तो फसल बर्बाद हो रही है। और पानी लगा दो तो गिर जाने से फसल में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। लगभग आठ वींघा फसल गिर चुकी है। फसल झुकने से नुकसान होने का डर सता रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: गंभीर हालत में खेत मे पड़ा मिला युवक, पुलिस ने पहुचाया अस्पताल, हायर सेंटर ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम!

Sat Mar 12 , 2022
रुड़की गंभीर हालत में खेत में पड़ा मिला युवक पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने तोड़ा दम आज सुबह लक्सर के केहड़ा गांव के पास एक घायल युवक के पडे होने की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस आनन फानन मे मौके पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement