बिहार:कोर्ट स्टेशन सड़क वर्षों से जर्जर, ऑटो चालकों ने बैलगाड़ी से विरोध प्रदर्शन कर लगाए सरकार विरोधी नारे ,

कोर्ट स्टेशन सड़क वर्षों से जर्जर, ऑटो चालकों ने बैलगाड़ी से विरोध प्रदर्शन कर लगाए सरकार विरोधी नारे ,

फोटो, विरोध प्रदर्शन करते ऑटो चालक,

अररिया ,

कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर होने को लेकर सोमवार को समाजिक कार्यकर्ता सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि फेशल जावेद यासीन के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने बैलगाड़ी से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया , प्रदर्शन की अगुवाई करते फेशल जावेद यासीन, जसीम उद्दीन, मो नोशाद, फैयाज आलम, हाजी तनवीर , रहमतुल्लाह आदि ने कहा वर्षो से जर्जर सड़क से वाहनों से गुजरना दुर्घटना को दावत देना है , हालांकि इस सड़क स्थित प्रखंड कार्यालय, बीआरसी, जिला कृषि कार्यालय व कोर्ट रेलवे स्टेशन अवस्थित है इस सड़क से रात व दिन हजारों वाहनों का आवागमन लगा रहता है , सड़क के जर्जर स्थिति में रहने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , यहां तक आयेदिन इस गड्ढे नुमा जर्जर सड़क से गुजरने के दौरान वाहनों के पलटने व दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है और वाहनों की स्थिति भी खराब होती रहती है , उन्होंने यह भी कहा कोर्ट रेलवे स्टेशन होने को लेकर दिल्ली , मुबई, कोलकाता आदि जगहों से ट्रैन से रात व दिन जिले के विभिन्न जगहों से लोगों का आवागमन लगा रहता है , सड़क के जर्जर स्थिति में रहने से राहगीरों को इस सड़क से गुजरने में दुर्घटना होने का भय लगा रहता है ,उन्होंने कहा जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन देकर अवगत भी कराया गया लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस दिशा में केवल आश्वासन ही मिल है ,इधर विरोध प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नाम 07 फिट का आवेदन लिखकर सड़क के मरम्मती कराने की मांग की है ,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: टिकट बेचने के आरोप से दुखी हरदा, कही बड़ी बात!

Tue Mar 15 , 2022
देहरादून:उत्तराखंड में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत की ओर से टिकट बेचने के आरोप लगाए जाने से आहत पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द जाहिर किया है। हरीश रावत ने कहा कि वह भगवान से […]

You May Like

Breaking News

advertisement