बाराबंकी: होली से पुर्व हो अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान और ससमय वेतन विपत्र तैयार नहीं करने वाले जिम्मेदार वेतन प्रभारियों पर हो अनुशासनिक कार्रवाई संघ ने डीपीओ स्थापना को दिया ज्ञापन

होली से पुर्व हो अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान और ससमय वेतन विपत्र तैयार नहीं करने वाले जिम्मेदार वेतन प्रभारियों पर हो अनुशासनिक कार्रवाई संघ ने डीपीओ स्थापना को दिया ज्ञापन।

अररिया – टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया के प्रतिनिधिमंडल ने डीपीओ स्थापना श्री रवि रंजन से मुलाकात कर होली से पुर्व भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा और ससमय वेतन विपत्र तैयार नहीं करने वाले वेतन प्रभारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की।डीपीओ स्थापना ने होली से पुर्व भुगतान के लिए संगठन के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त। संघ ने बताया कि डीपीओ स्थापना द्वारा निर्गत पत्र पत्रांक 485 दिनांक 8-3-2022 में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेशित किया गया था कि 10-3-2022 तक सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनवरी 2022 और फरवरी 2022 तक का वेतन विपत्र तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे जिससे की आवंटन प्राप्त होते ही ससमय वेतन भुगतान किया जा सके। लेकिन अभी तक कई प्रखंडों का वेतन विपत्र जिला को प्राप्त नहीं होना वेतन प्रभारियों के उदासीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। वेतन विपत्र समय पर जिला को प्राप्त नहीं होने के कारण हजारों अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षक और उनके परिवार के होली के रंग को फीका करने वाले इन जिम्मेदार वेतन प्रभारियों पर संघ ने डीपीओ स्थापना श्री रवि रंजन से उचित कार्रवाई का मांग किया और निवेदन किया कि हर हाल में होली से पुर्व अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। और संघ द्वारा मांग की गई कि एक आदेश जारी किया जाए कि आवंटन हो अथवा नहीं हो सभी प्रखंड के वेतन प्रभारी हर हाल में सप्ताह भर के अंदर वेतन विपत्र तैयार कर जिला को सुपूर्द कर दें ताकि जिला को आवंटन प्राप्त होते ही बिना किसी देर के ससमय अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा सके। साथ ही बकाया अंतर वेतन भुगतान का विपत्र तैयार करने का आदेश भी जारी करने की अपील संगठन द्वारा की गई ताकि बकाया अंतर वेतन के लिए किए गए डीमांड के अनुसार आवंटन प्राप्त होते ही वर्षों से इन्तज़ार कर रहे अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके।इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़, राजेश कुमार, दीनबंधु यादव, विजय कुमार गुप्ता, मुदस्सिर आलम, सभाजीत मौर्य, अच्छेलाल कुशवाहा, प्रभाकर यादव आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश

Tue Mar 15 , 2022
जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश सिमराहा (अररिया)सिमराहा में सोमवार को जन प्रतिनिधियों ने सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्रियों में फैली अनियमितता एवं कुव्यवस्था के खिलाफ एक बैठक रखकर आक्रोश जताया । इस बैठक में जिप सदस्य इस्तियाक आलम, औराही पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि डाॅआफताब आलम ऊर्फ चुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, मुखिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement