कन्नौज: कोरोना को मात देने को, अब हम भी तैयारः आकाश गुप्ता

🌷कोरोना को देने को मात, अब हम भी तैयारः आकाश गुप्ता🌷

✍️12 से 14 साल के बच्चों को कोविड का टीका जरूर लगवाएं : सीएमओ

कन्नौज । बुधवार का दिन जिले के लिए बेहद खास रहा, जिस कोरोना वायरस से निपटने के लिए जंग अभी जारी है। उसे हराने के लिए अब 12 से 14 साल की नन्ही फौज अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने के बाद अब सरकार के निर्देश पर 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना सुरक्षा कवच देने के महाअभियान की शुरुआत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर की। कन्नौज सदर के मानीमऊ के रहने वाले आकाश गुप्ता ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर अभियान को गति दी। इस दौरान आकाश ने कहा वैक्सीन लगवाने के बाद अच्छा लग रहा हैं।सुई कब लग गई पता ही नहीं चला।मेरे सभी दोस्त वैक्सीन लगवाएं और अपने देश व जिले को कोरोना से सुरक्षित करें। इसी क्रम में दूसरे नम्बर पर टीका लगवाने वाले पठकाना मोहल्ला निवासी सौर्य दुबे के पिता संत कुमार दुबे ने कहा कि इस दिन का ब्रेसव्री से इंतजार था। मेरे बच्चें को वैक्सीन लगने के बाद मैं खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैंने पिता होने का फर्ज निभाया हैं। वैक्सीन लगवाकर बच्चे को कोरोना से सुरक्षित बनाया है ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से बचाव में वैक्सीन एक मजबूत सुरक्षा चक्र है। यह वैक्सीन उच्च स्तरीय जांच में पूरी तरह प्रमाणित है। ऐसे में किसी प्रकार का भय या भ्रम न रखें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके बच्चों की आयु 12 से 14 वर्ष तक है तो स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना के मामले भले ही जिले में न हो। लेकिन यह नहीं कह सकते कि वायरस खत्म हो गया है।कोरोना कभी भी किसी भी रूप में आ सकता है। पिछली लहरों में हमने देखा है कि बच्चे भी संक्रमित हुए, हालांकि बच्चों में इसका असर हल्का रहा। इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। भ्रम में पड़कर बच्चों को टीका लगवाना लगाने के फूल कतई न करें।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा गीतम सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आई नई कोर्बेवैक्स वैक्सीन बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। परिजनों को ऐसे में सभी बच्चों को टीका जरूर लगवाना चाहिए जो पात्र हैं। वैक्सीन लगने के बाद अगर किसी बच्चे को बुखार या शरीर में दर्द की परेशानी महसूस हो रही है तो उसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही 60 साल व इससें अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग अब कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती डोज लगवाने के लिए पात्र हैं।अब तक उन्हीं बुजुर्गों को यह डोज लग रही थी जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
इस दौरान विनोद दीक्षित चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डा.सुदान्तु दुबे,युनिसेफ से अभिषेक बाजपेयी,वीसीपीएम ईरशाद वेग के साथ कई स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय कार्यशाला संपन्न

Thu Mar 17 , 2022
सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय कार्यशाला संपन्न ✍️ अनूप चौरसियाकन्नौज ।गुरुवार को ब्लॉक जलालाबाद के समस्त विद्यालयों में बीईओ ओमप्रकाश वर्मा के निर्देशन में विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण किया गया। इसके अंर्तगत प्राथमिक विद्यालय तरपुरवा में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय […]

You May Like

advertisement