आज़मगढ़: पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त के निशानदेही पर लूटे गये आभूषण, नगदी तथा एक अवैध असलहा बरामद


थाना जहानागंज
पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त के निशानदेही पर लूटे गये आभूषण, नगदी तथा एक अवैध असलहा बरामद
आज दिनांक 24.01.2022 को श्रीमान् मु0 न्या0 मजि0 आजमगढ़ महोदय के आदेश से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 270/21, 283/21, 285/21 धारा 395, 412, 34 भा0द0वि0 के प्रकाश मे आये अभियुक्त बड़कई उर्फ अभय पुत्र दुर्गविजय यादव ग्राम सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया, जो घटना से सम्बन्धित माल व कई घटनाओं में प्रयोग किया जाने वाला कट्टा व कारतूस बरामद कराने की उम्मीद पर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे मय हमराह उ0नि0 योगेन्द्र कुमार , का0 शुभम सिंह, का0 सौरभ पाण्डेय, म0का0 रागिनी सिंह, का0 मुकेश यादव के समय 12.10 बजे थाना हाजा से रवाना होकर मुसरौटी के पकड़िया बबूर जंगल की ओर मय अभि0 बड़कई उर्फ अभय उपरोक्त के रवाना हुए।
मुसरौटी ग्राम के करीब स्थित पकड़िया बबूल के जंगल में नहर से करीब 250 मी0 पश्चिम की तरफ घने बबूल की झाडियो के बीच ले जाकर अभि0 बड़कई उर्फ अभय उपरोक्त खड़ा हो गया और बबूल की झाड़ी के अन्दर ले जाकर एक जगह मिट्टी की परत को हाथ से हटाकर उसमें से एक गुलाबी फूलदार प्लास्टिक की पन्नी निकाला, उसमें से एक अदद सफेद प्लास्टिक की छोटी पन्नी में से एक अदद पीली धातु की चैन व दो अदद कनफूल व एक अदद कान का सूई धागा व एक अदद पीली धातु का छोटी चैन व कुछ रुपये निकालकर दिया, जिसको देखा गया तो 500/रुपये की 12 नोट व 100/रुपये की 05 नोट कुल छः हजार पाँच सौ रुपया था।
सिकड़ी के बारे में पूछने पर बताया कि यह वह सिकड़ी है, जिसको मैंने सुहवल से दिनांक 04.12.21 को अपने साथियो के साथ लूटा था तथा कनफूल व सूईधागा व अन्य छोटी चैन के बारे में बताया कि मैने कई लूट की घटनाएं की है, यह किस घटना की माल है, मुझे याद नही है
तथा इन रुपयों के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 07.12.21 को महुआमुरारपुर चट्टी के पास से अंगूठी व सोने की चैन व दिनांक 19.01.2021 को ग्राम सेमा के पास से टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल व दिनांक 06.07.2021 को ग्राम बरही पुलिया के पास से एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर अपने साथियों के साथ लूटा था, महुआमुरारपुर वाली लूट की घटना में अंगूठी व सोने की चैन बेचने से मुझे मेरे हिस्से में 9000/रुपये मिले थे, जिसमें का 3500/रुपया बचा है, शेष रुपये खर्च हो गये थे तथा मोटरसाइकिलो को मैंने अलग अलग जगहों में बेचा था।
पहली मोटरसाइकिल अपाची बीस हजार रुपये में व दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर बारह हजार रुपया में बेचा था, बीस हजार रुपया में से मेरे हिस्से में पांच हजार रुपया व बारह हजार रुपया में से चार हजार रुपया मिला था, पांच हजार में से अठारह सौ रुपया व चार हजार में से बारह सौ रुपया शेष बचा था, शेष रुपये खर्च हो गये थे, यह वही रुपया है, जो मैने दिनांक 14.12.2021 को पुलिस के यहाँ आ जाने पर जल्दी जल्दी में यही छिपाकर भाग गया था तथा उसी बड़ी पन्नी में से एक अदद कट्टा 315 बोर दिया, जिसकी नाल को सावधानीपूर्वक खोलकर देखा गया तो उसमें एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर मौजूद मिला, जिसको सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया।
आगे पूछताछ पर यह भी बताया कि मैने जो यह जेवरात व पैसे तथा कट्टा व कारतूस यहां पर छिपाकर रखा था, इसको लेने के लिए मैने कई बार प्रयास किया, परन्तु आजमगढ़ की सर्विलांस सेल की टीम व कई थानो की पुलिस मेरे घर व जगह जगह पर मेरी तलाश कर रही थी, इसी कारण मैं अपना छिपाया हुआ सामान नही ले सका था तथा डरवश भाग गया था।
एक अदद नाजायज देशी कट्टा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर समय 12.45 बजे बरामद हुआ, जिसके रखने के बावत लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा ।
सिकड़ी, कनफूल व कान का सूई धागा व एक अदद पीली धातु का छोटी चैन, कट्टा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अभय उर्फ बड़काई उपरोक्त के विरुद्ध जुर्म धारा 41, 412, 411, 414 IPC व 3/25 A.ACT का होना पाया जा रहा है । अतः अभियुक्त को जुर्म धारा 41, 412, 411, 414 IPC व 3/25 A.ACT से भी अवगत कराया गया ।

बरामदगी

  1. एक अदद पीली धातु की चैन लगभग 23 ग्राम, मु0अ0सं0 283/21 धारा 395, 412, 34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित
  2. 3500 रुपये, मु0अ0सं0 285/21 धारा 395, 412, 34 भादवि से सम्बन्धित
  3. 1800 रुपये, मु0अ0सं0 15/21 धारा 392, 120 बी भादवि से सम्बन्धित
  4. 1200 रुपये व दो अदद कनफूल व एक अदद कान का सूई धागा व एक अदद पीली धातु का छोटी चैन, मु0अ0सं0 154/21 धारा 392, 120 बी भादवि से सम्बन्धित
  5. एक अदद नाजायज देशी कट्टा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पंजीकृत अभियोगः
मु0अ0स0 81/2022 धारा 41/411/412/414 भादवि 3/25 आर्मस एक्ट थाना जहानागंज आजमगढ़
आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 270/21 धारा 395, 412, 34 भा0द0वि0 थाना जहानागंज आजमगढ़
  2. मु0अ0स0 283/21 धारा धारा 395, 412, 34 भा0द0वि0 थाना जहानागंज आजमगढ़
  3. 285/21 धारा 395, 412, 34 भा0द0वि0 थाना जहानागंज आजमगढ़
  4. मु0अ0सं0 15/21 धारा 392, 120 बी भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्त
  5. अभियुक्त बड़कई उर्फ अभय पुत्र दुर्गविजय यादव ग्राम सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ
    गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
    1-प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे थाना जहानागंज आजमगढ़
    2- उ0नि0 योगेन्द्र कुमार , थाना जहानागंज आजमगढ़
    3-का0 शुभम सिंह, थाना जहानागंज आजमगढ़
    4-का0 सौरभ पाण्डेय, थाना जहानागंज आजमगढ़
    5-म0का0 रागिनी सिंह, थाना जहानागंज आजमगढ़
    6- का0 मुकेश यादव थाना जहानागंज आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: आत्महत्या को उत्प्रेरित करने वाले 02 नफर वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

Thu Mar 24 , 2022
थाना सरायमीरआत्महत्या को उत्प्रेरित करने वाले 02 नफर वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार गिरफ्तारी का विवरणः– उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह के द्वारा आज दिनांक 24.03.2022 को मु0अ0सं0 45/22 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्ता प्रिंसी उर्फ निधि राय पत्नी विवेक राय (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम कस्बा फत्तेहपुर थाना सरायमीर […]

You May Like

advertisement