रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, उपयंत्री व आपरेटर को 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश 8889284934.

रीवा। लोकायुक्त की लगातार कार्यवाही के बाद भी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है, लगातार रिश्वतखोर अफसर लोकायुक्त की गिरफ्त में आ रहे है। शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने विद्युत विभाग में पदस्थ उपयंत्री को 1500 रुपए की रिश्चत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आगे की पूछताछ की जा रही है। यह कार्यवाही कार्यालय कनिष्ठ अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मैहर जिला सतना में की गई है। 

क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग में पदस्थ उपयंत्री सतीश तिवारी द्वारा कंप्यूटर आपरेटर संदीप पटेल के  हवाले से आवेदक अखिलेश चौरासिया पिता गुलाबचंद्र चौरसिया निवासी 121 पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 4 मैहर जिला सतना से मुरमुरा मील में लगे विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके एवज में आरोपियों द्वारा 500 रुपए पहले ही ले लिए गए थे और 1500 रुपए की शुक्रवार को लेने की बात कही थी। अरोपियों से प्रताडि़त आवेदक ने शिकायत लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ से की थी, मामले की जांच कराने के बाद शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा। आगे की जांच की जा रही है। 12 सदस्यीय दल ने की कार्रवाई
बता दें कि लोकायुक्त एसपी रीवा के निर्देश पर कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित निरीक्षक जियाउल हक व 12 सदस्यीय टीम ने की। बता दें कि लगातार लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा घूसखोरो को अपनी गिरफ्त में लिया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: लूटे गये ट्रक के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त एक अदद क्रेटा गाड़ी बरामद

Fri Mar 25 , 2022
लूटे गये ट्रक के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त एक अदद क्रेटा गाड़ी बरामद विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि टाण्डा NTPC अम्बेडकर नगर से राख लादकर मऊ बाईपास के लिये जा रहे ट्रक संख्या RJ 11 GB 2716 को रास्ते मे टोल प्लाजा से एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement