बिहार: बेहतर रणनीति व सामूहिक प्रयास के दम पर अभियान को बनायें सफल : जिलाधिकारी

बेहतर रणनीति व सामूहिक प्रयास के दम पर अभियान को बनायें सफल : जिलाधिकारी
-विशेष अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

अररिया

जिले में 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार की शाम जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये आयोजित बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम रेहान अशरफ, जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा सहित ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका सहित संबंधित विभागों के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

अभियान की सफलता का हर स्तर पर करें प्रयास :
बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में आयोजित अभियान का बेहतर अनुभव हमारे पास है। इसकी मदद से आगामी अभियान की सफलता को लेकर हर स्तर पर प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सत्र आयोजित किये जाने की जरूरत है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे लेकर संबंधित विद्यालयों की सूची तैयार की जाये। विद्यालय के प्राचार्य व सहायक शिक्षकों को क्षेत्र में अभियान के दिन अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित करायी जाये। ताकि निर्धारित उम्र के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करायी जा सके।

ईमानदारी पूर्वक करें अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह :
अभियान की सफलता को लेकर जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों को समुचित मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसके लिये व्यापक जनसंपर्क अभियान संचालित किये जायें। सत्र आयोजन से संबंधित जानकारी को प्रचारित किया जाये। प्रखंड स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित चिकित्सा प्रभारी व बीडीओ को सौंपा गया है। वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रखंडवार प्रतिनियुक्ति करते हुए अभियान के नियमित अनुश्रवण व निरीक्षण का इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। डीएम ने कहा कि कोरोना का संकट फिलहाल पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिये टीकाकरण के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। विभागीय अधिकारियों को उन्होंने गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों के निवर्हन का आदेश दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: साहू समाज द्वारा होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया!

Sat Mar 26 , 2022
आज साहू समाज द्वारा होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया भगवान राधा कृष्ण की झांकियों ने दर्शकों मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक श्री सुमित ह्रदेश थे।इस मौके समाज हित में सराहनीय कार्यों के लिये युवा अध्यक्ष हेमन्त साहू को सम्मानित किया गया। विधायक श्री सुमित […]

You May Like

Breaking News

advertisement