अयोध्या : विजय पर्व एवं होली मिलन का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ समारोह पूर्वक हुआ संपन्न

अयोध्या:———
विजय पर्व एवं होली मिलन का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ समारोह पूर्वक हुआ संपन्न
(आपसी भाईचारे का त्यौहार होता है होली——– विधायक अभय सिंह)
अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के गोसाईगंज विधानसभा अंतर्गत लालशाह दादा कोरो राघवपुर के धार्मिक स्थल पर 26 मार्च 2022 को देर शाम आयोजित कार्यक्रम में गोसाईगंज के नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह ने शिरकत करते हुए हजारों की संख्या में एकत्रित हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार होता है इसे मिलजुल कर सभी भेदभाव को भूलकर मनाना चाहिए तथा इसी दिन से ही किसी भी प्रकार का भेदभाव अपने दिल के अंदर बसा हो तो उसे भी निकाल देना चाहिए और एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारे का परिचय देकर होली के त्यौहार को मनाना चाहिए पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक को सोनू सिंह सहित आधा दर्जन लोगों ने मिलकर 51 किलो की माला पहनाकर तथा तलवार भेंट कर तथा साफा पहनाकर नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह का स्वागत किया गया इसके पूर्व इस धार्मिक स्थल पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन भी किया गया जिसे आकाशवाणी के लोक गायक राजेश श्रीवास्तव की टीम द्वारा पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम में रामस्वरूप फैजाबादी लोक गायक कलाकार टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। विधानसभा गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह को रोली अबीर गुलाल तथा चंदन लगाकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया आयोजक सोनू सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें नवनिर्वाचित विधायक गोसाईगंज बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थे। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से पधारे सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के सम्मानित जनता के अलावा तमाम पूर्व प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के रूप में कई प्रकार के व्यंजन भी बनाए गए थे। जिसे लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर क्षेत्र के आयोजक सोनू सिंह के अलावा अरविंद सिंह राजेश सिंह राज नारायण सिंह ध्रुव सिंह अतुल सिंह राजकुमार सिंह आज के अलावा सपा विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सिया राम निषाद बीकापुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव तथा सपा के वरिष्ठ नेता वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव चरावा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन जायसवाल श्रीराम यादव नेतवारी से आए पवन मिश्र राजू पाठक आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: खंडहर में मिला गायब युवक का लटकता शव

Sun Mar 27 , 2022
खंडहर में मिला गायब युवक का लटकता शव* 22 मार्च को थी मां की बरसी परिवार में मचा कोहराम सौरिख कन्नौज दोपहर बाद घर से गायब हुए युवक का शव दूसरे दिन सुबह इंटर कालेज के पीछे खंडहर में लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।मौत की सूचना […]

You May Like

Breaking News

advertisement