मुफ्त में गरीब बच्चे बच्चियों के शिक्षा में निभा रही है अग्रणीय भूमिका : जामिया सफिया लिल बनात


मोहम्मदिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा होता है संचालन
अररिया

जिले के पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत बरहट स्थित मोहम्मदिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित जामिया साफिया लिल बनात में दीनी तालीम व असरी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हुनर का भी प्रशिक्षण देकर बेटियों को आत्मनिर्भर बना रही है, जो काफी सराहनीय कदम है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट के संस्थापक सचिव अब्दुल कादिर आजाद, अध्यक्ष मंजूर आलम , कोषाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद व शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों के माध्यम से आगे बढ़ रही है। वहीं ट्रस्ट के संस्थापक सचिव ने बच्चों के शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज बच्चों को दीनी तालीम के अलावा उच्य स्तरीय शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी जरूरी है, ताकि समाज को नई राह मिल सके। मोहम्मदिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट लोक कल्याणकारी व शैक्षणिक गतिविधियों के नामों से जाना जाता है। यह ट्रस्ट गरीब बेरोजगार युवक व युवतियों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं बेरोजगारी दूर करने की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की ओर अग्रसर है। साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। ट्रस्ट के माध्यम से अररिया जिला वासियों के लिए कोरोना महामारी जैसे संकट की घड़ी में भी काम कर चुकी है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु विशेषकर शिक्षित युवतियों एवं अशिक्षित महिलाओं को रोजगार से जोड़कर पलासी वासियों को देने जा रही है ,जो सरकारी एवं गैर सरकारी समन्वय के साथ आपके जीवन शैली में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाते हुए संपूर्ण पलासी वासियों विशेषकर अररिया जिला वासियों के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब लाचार एवं विकलांग छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सुविधा मुफ्त दी जाएगी, जो भी बच्चे जिला स्तर पर मैट्रिक ,इंटर में टॉप करेंगे उन्हें ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक सचिव ने बताया कि युवतियों को आर्थिक विकास के लिए सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण (कौशल विकास)दिलवाकर युवतियों को दक्ष कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। बैठक में यह भी कहा कि समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है और अपने बच्चों को दीनी तालीम देने के साथ साथ दुनयावी तालीम भी देना जरूरी है । इस दिशा में यह ट्रस्ट बेहतर तरीके से और अच्छा काम भविष्य में करेगी, इंशाल्लाह।
अररिया फोटो नंबर 1 ट्रस्ट के संस्थापक सचिव अब्दुल कादिर आजाद

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: झूठा मुकदमा दर्ज कर खुद को बचाने का प्रयास कर रही है सिमराहा पुलिस- डीपी राय

Sun Mar 27 , 2022
झूठा मुकदमा दर्ज कर खुद को बचाने का प्रयास कर रही है सिमराहा पुलिस- डीपी राय सिमराहा (अररिया) थाना क्षेत्र अंतर्गत थड़िया बकिया मौजे में टीएसआर निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठीकेदारों द्वारा अवैध खनन, बिहार सरकार की जमीन का खनन, वीसी नहर का खनन ग्रामीणों के विरोध औऱ आक्रोश […]

You May Like

Breaking News

advertisement