नव वर्ष संवत् 2079 सर्व मंदिर केंद्रीय सभा की ओर से तैयार किए गए त्यौहारों के कलैंडर का किया गया विधिवत तरीके से विमोचन

सनातन धर्म का नव वर्ष संवत् 2079 जो कि 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होगा

फिरोजपुर 27 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

सर्व मंदिर केंद्रीय सभा की ओर से नव वर्ष संवत् 2079 त्योहारों के कलैंडर का विधिवत तरीके से विमोचन पंडित लेखराज त्रिपाठी के मंत्र उच्चारण के बाद भगवान श्री परशुराम मंदिर, ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजि: फिरोजपुर में आदरणीय श्री स्वामी धीरानंद जी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान फिरोजपुर और श्री रजनीश दहिया एमएलए हल्का देहाती फिरोजपुर ने अपने कर कमलों से किया उन्होंने त्योहारों के कैलेंडर की और सर्व मंदिर केंद्रीय सभा के सभी सदस्यों की सराहना की और कहा कि यह कैलेंडर फिरोजपुर नहीं बल के पूरे पंजाब और भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर लगने चाहिए
अंत में श्री रजनीश दहिया एमएलए ने सुंदर भजन “शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे” गाया भजन सुनकर सभी प्रभु प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए सर्व मंदिर केंद्रीय सभा की ओर से आए हुए मुख्य अतिथियों को सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

श्री रणवीर भुल्लर एमएलए हलका फिरोजपुर शहरी की ओर से पंडित प्रेम नाथ शर्मा हरिंदर सिंह और गगन जी उपस्थित हुए सभा की ओर से उनको भी सरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि कभी कभी एक ही त्यौहार अलग अलग तिथियों को मनाने से समाज में भ्रांतियाँ उत्पन्न हो रही थी। लोगों को अंशका रहती थी कि किस दिन त्योहार मनाया जाए। सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर ने इस समस्या के समाधान हेतु महांन विद्वानों की एक टीम गठित करते हुए नव वर्ष संवत् के अनुसार हिन्दू कलैंडर को तैयार करवाया है। इस प्रकार फिरोजपुर में सभी त्यौहारों के निधारित तिथियों के अनुसार ही पिछले 6 वर्षों में मनाया जा रहा है।

सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर की कार्यकारिणी कमेटी की ओर से नव वर्ष संवत 2079 कलैंडर तैयार करने वाले विद्वानों ने कड़ी मशक्कत के बाद यह कैलेंडर तैयार किया है श्री बाल कृष्ण मित्तल प्रधान सनातन धर्म सभा मंदिर फिरोजपुर छावनी, श्री हरीश गोयल प्रधान वृद्धाश्रम फिरोजपुर छावनी, पंडित वेद प्रकाश शुक्ला जी उनकी टीम के विद्वान पंडितों और फिरोजेपुर शहर की ओर से
पंडित अनिल शर्मा ज्योतिषाचार्य ,पंडित विश्वनाथ, पंडित टीकाराम ,पंडित सर्वजीत शर्मा, पंडित अश्वनी शर्मा, पंडित कमलेश मिश्रा जी विद्वान पंडितों की टीम में शामिल थे

पंडित प्रवीण शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा पंडित कमल शर्मा वाइस चेयरमैन ब्राह्मण सभा ने आए हुए सभी प्रभु श्री राम भक्तों का स्वागत किया सभी को सिरोपा भेंट किया और जलपान की व्यवस्था की और कहां की इतनी बड़ी संख्या में आप लोग हमारे मंदिर में पधारे इसके लिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं

त्योहारों के कैलेंडर को श्री विजय मोंगा और निखिल वधवा, ग्लोबल एडुलिंक आईलेट्स और वीजा सर्विस वालों ने स्पॉन्सर किया है उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि यह कैलेंडर हम खुद जाकर फिरोजपुर शहर और छावनी के सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर 31 मार्च से पहले जाकर लगाएंगे

श्री पृथ्वी पुगल, श्री नानक चंद मित्तल, बेअंत लाल सीकरी, पंडित अनिल शर्मा ज्योतिषाचार्य ,पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी, पंडित विनोद शर्मा अध्यक्ष आदित्य वाहिनी ,श्री विजय मोंगा ,पंडित रमाकांत शास्त्री, श्री शैलेंद्र (बबला) जिम्मी कक्कड़, पंडित अशोक शर्मा रिटा: बैंक अधिकारी, श्री पीसी कुमार समाज सेवक, पंडित नरेश शर्मा, पंडित रमन शर्मा, पंडित रामस्वरूप शर्मा, पंडित लेखराज त्रिपाठी, पंडित कमल शर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी, श्री प्रदीप चानना, श्री महेंद्र बजाज आदित्य वाहिनी की ओर से श्री सुनील शुक्ला श्री नरेश गोयल श्री एस पी खुराना श्री शेखर गुप्ता और बड़ी संख्या में फिरोजपुर शहर और छावनी से धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>टिकट चेकिंग स्टाफ ने अमरपाली एक्सप्रेस में एक अकेली लड़की को गाड़ी में सुरक्षा देकर जालंधर सिटी स्टेशन पर आरपीएफ एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपकर समाजिक दायित्व निभाया</em>

Mon Mar 28 , 2022
फिरोजपुर दिनांक-28.03.2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- टिकट चेकिंग स्टाफ ने आम्रपाली एक्सप्रेस में एक अकेली लड़की को गाड़ी में सुरक्षा देकर जालंधर सिटी स्टेशन पर आरपीएफ एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपकर सामाजिक दायित्व निभाया। ट्रेन संख्या-15708 (आम्रपाली एक्सप्रेस) जो अमृतसर से कटिहार जा रही थी, में कल दिनांक 27 […]

You May Like

Breaking News

advertisement