नहर में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत
7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को पानी से निकाला
फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद
फारबिसगंज के आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित नहर में सोमवार को डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार साह पिता भिखारी श्री साह वार्ड संख्या 8 महिला कॉलेज के समीप का निवासी बताया जाता है। युवक के डूबने के लगभग 7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को पानी से निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही विधायक विद्यासागर केसरी, सीओ संजीव कुमार, सीआई प्रमोद कुमार सिंह सहित पुलिस बल भी मौजूद रहे। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने चचेरे भाई लक्की साह के साथ नहर में नहाने के लिए गया था इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। डूबने के दौरान उसके चचेरे भाई ने हल्ला किया जहां मौजूद मछुआरे के द्वारा उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। सीओ के निर्देश पर एनडीआरएफ एवं गोताखोर की टीम घटनास्थल पहुंची और सात घंटे तक खोजबीन के बाद शव को निकाला गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा है उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। अचानक हुई घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। विधायक ने कहा कि युवक के शव को निकाला गया है। उन्होंने तत्काल सरकारी जो भी सहायता है उसे प्रदान करने का निर्देश दिया है। उनके द्वारा जो भी संभव होगा वह जरूर मदद करेंगे। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रीतम कुमार गुप्ता, दिनेश साह, मुमताज शेख, अंशु कनौजिया, प्रसनजीत चौधरी, विश्वजीत चौधरी, छोटू यादव, राजू साह, रुपेश यादव आदि ने कहा कि अचानक हुई घटना के बाद पूरेे वार्ड के लोगो मे मायूसी है। मृतक युवक काफी होनहार व मिलनसार स्वभाव का था। एनडीआरएफ की टीम मे टीम कमांडर फिरोज अहमद, गोताखोर राकेश कुमार गुप्ता, आफाक आलम, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, अरुण कुमार, रवि शंकर, महेश कुमार आदि मौजूद थे।