उड़ान सेवा समिति की ओर ” एक पक्षी एक वृक्ष” योजन के अन्तर्गत कटरा चांद खां संस्था के कार्यालय पर हुई बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उड़ान सेवा समिति की ओर “एक पक्षी एक वृक्ष” योजना के उद्देश्य से कटरा चांद खां संस्था के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मुनीश ने समस्त पदाधिकारी एवम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का कार्य करें जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त कराया जा सके और पशु-पक्षियों एवम लोगों की जिन्दगी को आसान बनाया सके। प्रभारी संजीव अवस्थी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को कम करने का एक ही उपाय है कि पेड़ों का कटान पर रोक लगाई जाए और बचे हुए वृक्षों की सेवा की जाए। तत्पश्चात संस्था के समस्त पदाधिकारिओं ने सिंधु नगर पार्क में पौधारोपण का कार्य भी किया। कार्यक्रम में संरक्षक छंगामल मौर्य, अजय रत्नाकर, चंद्रपाल राठौर, राजेश पटेल, रामबहादुर मौर्य राजबहादुर सक्सेना एवम वरिष्ट पदाधिकारी आशीष सक्सेना सुशील गुप्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव सोनू कश्यप अजय पाल शर्मा दिनेश मूरजानी कुंवरसेन राठौर रविन्द्र गुप्ता राजन कुमार गोपाल कश्यप गीता दोहरे पूजा अग्निहोत्री आरती गुप्ता एवम समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पवन कालरा ने किया।