शिब्ली एकैडमी कालेज मे निशाबे उर्दू नामक पुस्तक का किया गया विमोचन

शिब्ली एकैडमी कालेज मे निशाबे उर्दू नामक पुस्तक का किया गया विमोचन

आजमगढ़ |स्थानीय शिब्ली एकैडमी में बुधवार को उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद ताहिर की स्नातक तृतीय वर्ष के निशाबे उर्दू नामक तीन पुस्तकों का विमोचन द आजमगढ़ मुस्लिम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शौकत अली ,शिवली एकेडमी के संयुक्त सचिव डॉ फखरुल इस्लाम,शिब्ली कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलमान अंसारी, मुंबई से आए मैगजीन के एडिटर डॉ एहरार आजमी तथा मुंबई विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला इम्तियाज के द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शौकत अली ने कहा कि आज के आधुनिक युग में छात्र छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम के विषयों की जानकारी मोबाइल से अत्यधिक किताबों से लेना चाहिए।कई किताबों के अध्ययन से शोध की गुणवत्ता बढ़ती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं डॉ फखरुल इस्लाम ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर और लगन से पढ़ना चाहिए ।साहित्य के जरिए जीवन के आदर्श मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। शिबली कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलमान अंसारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं सच्चाई और ईमानदारी के साथ जीवन व्यतीत करेंगे तो हमेशा अपने आप में संतुष्ट एवं प्रसन्न रहेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ एहरार आजमी एवं डॉ अब्दुल्ला इम्तियाज ने कहा कि डॉ ताहिर की यह तीनों पुस्तक स्नातक तृतीय वर्ष उर्दू पाठ्यक्रम के अनुसार बहुत कठिन परिश्रम और मेहनत से लिखी गई है ।जिससे तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं लाभान्वित होगी ।कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद ताहिर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से शिवली एकेडमी के जनाब अब्बासी साहब द्वारा किया गया तथा अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा सरफराज नवाज ने नात का पाठ किया ।उक्त अवसर पर शिब्ली कॉलेज के उप प्राचार्य शफकत अलाउद्दीन ,डा खालिद डा विनोद कुमार सिंह,डा मुकरर अली, डा शफीउजजमाँ, मोहम्मद राफे,हेमलता सिंह एवं शिवली डिग्री तथा इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने मारपीट के मामले में कहा कि विपक्षी फसाने के लिए गया रहे आरोप

Wed Mar 10 , 2021
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में सपा के पूर्व विधायक पर मारपीट करने व जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया था। पूर्व विधा यक ने आरोप को आज सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने इस जमीन का बैनामा लिया है और विपक्षी […]

You May Like

advertisement