Uncategorized

पंचायत चुनाव परिणाम का साफ़ संकेत, 27 में धामी सरकार बनाने जा रही है हैट्रिक, विधायक विनोद चमोली

उत्तराखंड देहरादून
पंचायत चुनाव परिणाम का साफ़ संकेत, 27 में धामी सरकार बनाने जा रही है हैट्रिक, विधायक विनोद चमोली,
सागर मलिक

देहरादून 25 अगस्त। भाजपा के वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली ने कहा कि निकाय के बाद पंचायतों मे जिस तरह से पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल की है उससे स्पष्ट संकेत है कि धामी सरकार 2027 के विस चुनाव मे हैट्रिक करने जा रही है।
पार्टी कार्यालय मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए चमोली ने कहा कि पहले भी अच्छे काम से हमारी सरकार रिपीट हुई थी और जिस तरह ऐतिहासिक निर्णय लेकर मुख्यमंत्री धामी जनता के सुख दुख में साथ खड़े हैं, उससे किसी को हमारे दावों पर शक सूबा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि वहां भाजपा को गाली देने और झूठे आरोप लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राहत बचाव प्रबंधन में सरकार पूरी संवेदनशीलता, तत्परता और क्षमता से कार्य कर रही है। जहां जहां जनता तकलीफ में है, वहां स्वयं मुख्यमंत्री पहुंचकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। रेस्क्यू के दौरान ही शुरुआती मदद के तौर पर मृतकों के परिजनों और बेघर हुए लोगों को तत्काल 5 लाख दिए जा रहे हैं।

केंद्र की मदद से अब तक का सबसे बेहतरीन आपदा प्रबन्धन हमारी सरकार चला रही है और प्रभावितों को मदद पहुंचा रही है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार केंद्र और प्रदेश नेतृत्व की सलाह अनुसार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। ऐसे में उचित समय पर इस विषयगत निर्णय लिया जाएगा। मंत्रियों की कम संख्या को लेकर उन्होंने कहा, वर्तमान मंत्रिमंडल में ही मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। हम सब विधायकों और संगठन ने मिलकर उनके निर्णयों को धरातल पर उतारकर प्रदेश का विकास किया है। इसी कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड,नकल कानून, दंगारोधी कानून जैसे निर्णय लिए, उससे प्रदेश की छवि बहुत अच्छी बन रही है।
वहीं सरकार के कामों को लेकर पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा, भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल देखें तो उसकी परिणिति रही कि हम लोग दोबारा सरकार में आए। अच्छे कार्य हुए तभी हम सरकार में वापिस आए और अब जिस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं वो पार्टी की 27 में हैट्रिक का संकेत हैं। क्योंकि जब राजनीतिक दलों के बारे में निर्णय लेना हो तो उनके प्रति नजरिया लोकतंत्र में जनता की राय के आधार पर बनता है। ऐसे में अब तक लोकल बॉडी के चुनाव देखिए तो बीजेपी एकतरफा जीती है। अभी जिला पंचायत के चुनाव में भी एकतरफा जीते। जिस प्रकार का जनसमर्थन भाजपा को लगातार मिल रहा है वह बहुत बेहतर स्थिति में भाजपा को दिखाता है। और आने वाले 2027 विधानसभा के चुनाव में हम हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि यह सेमीफाइनल है तो आप देख सकते हैं कि हमने सेमीफाइनल कितनी अच्छी तरीके से जीता है तो फाइनल और कितना बेहतर होगा।
कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कहा, इसे कुछ घटनाओं के आधार पर नहीं बल्कि समग्र रूप से देखना चाहिए। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह दुरुस्त है, जितने भी तमाम बड़े-बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं उनमें कठोरतम कार्रवाई हुई है। शेष प्रकरणों में जो भी जांच हो रही है, उसमें पुलिस बेहतर काम कर रही है।
वहीं कांग्रेस नेताओं के भाजपा पर लगाए आरोपों पर पलटवार कर कहा, इन दिनों विपक्ष में गाली देने की होड़ लगी है। वहां जो भाजपा को जो बड़ी गाली देगा बड़ा झूठा आरोप लगाएगा, वह वहां बड़ा नेता कहलाएगा। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा कांग्रेस में चल रही है और यह माहौल चुनाव आते आते और बढ़ने वाला है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel