पत्नी को भतीजे के चंगुल से छुड़ाकर बरामद कराने तथा नकद ले गए रूपये व आभूषण दिलवाने के लिए थाना पुलिस को दिया शिकायती पत्र जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम सरनियां के रहने वाले सुरेश मौर्य पुत्र सोहन लाल ने सीओ सैकेंड को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके घर के पड़ोस में भतीजा करन पुत्र बाबूराम रहता है जिसकी काफी दिनों से उसकी पत्नी पर गलत निगाह थी। दो मार्च को को जब वह मजदूरी करने गया हुआ था। तब उसकी पत्नी व बच्चे घर पर अकेले थे। उसकी पत्नी को घर पर अकेला देखकर, भतीजा करन व उसकी मां हीराकली पत्नी बाबूराम घर पर आये और उसकी की पत्नी को बहला-फुसला कर घर में रखे पैतालिस हजार रूपये व साठ हजार रूपये के जेबरात के साथ भगा ले गये। जिसकी जानकारी सुरेश को शाम के समय घर पहुंचकर हुई। जिसमें सुरेश की पत्नी को ले जाने का सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो सुरक्षित हो गया था तथा सुरेश को जानकारी हुई कि करन उसकी पत्नी को लेकर अपनी बहन हरदेई पत्नी दीनदयाल के घर जो ग्राम टिटौली, थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली में दो दिन रहा था, इसके बाद सुरेश ने भतीजे से मोबाईल द्वारा बात की तो भतीजे ने सुरेश को धमकी दी गई कि तूने इस बारे में थाना पुलिस में रिपोर्ट की तो तुझे व तेरी पत्नी को जान से मार दूंगा। अब सुरेश को डर है कि भतीजा करन उसकी पत्नी को जान से न मार दे। सुरेश के छोटे-छोटे बच्चे है जिनका वह मजदूरी करके पालन-पोषण करता है। सुरेश ने थाना सीबीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी को भतीजे करन के चंगुल से आजाद कराकर उसे बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सहकारी समिति के मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 19 मार्च तक

Fri Mar 15 , 2024
बिलासपुर, 15 मार्च 2024/ अम्बा होम्स आवासीय सहकारी समिति मर्यादित टिकरापारा की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 19 मार्च तक कार्यालयीन समय में सोसाइटी कार्यालय में समिति प्रबंधक श्री शरद दुबे के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त दावों […]

You May Like

advertisement