तिर्वा कन्नौज:ब्लाक सभागार में विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों, सचिवों एवं ग्राम पंचायत अध्यक्षों के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय ब्लाकस्तरीय संगोष्ठी

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
ब्लाक सभागार में विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों, सचिवों एवं ग्राम पंचायत अध्यक्षों के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय ब्लाकस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिर्वा विधायक माननीय कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र राजपूत, जिलापंचायत सदस्य श्रीमती नेहा त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र शाक्य ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। एआरपी महेंद्र सिंह,वसीम अहमद, निर्मल राजपूत, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बृज पाल सिंह भदौरिया, विनय कुमार, रामनिवास राजपूत, अंशुल भारती द्वारा भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चक्रधर सिंह द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कैलाश राजपूत विधायक जी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक मिलकर विद्यालय को अच्छा बनाने का प्रयास करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी,शिक्षक संकुल बैठक, विद्यालय में आवश्यक सुविधायें रैम्प आदि का निर्माण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। महेंद्र कुमार एआरपी ने ड्राप आउट बच्चों के विषय में जानकारी प्रदान की । वसीम अहमद एआरपी द्वारा कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सुरेश चंद्र द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में पीपीटी के माध्यम से योजना प्रस्तुत की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसेरन की छात्रा सोनम द्वारा नारी शक्ति पर “हाँ मैं नारी हूं” पर एक गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बृज पाल सिंह भदौरिया ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों से ग्राम पंचायत अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर शिक्षकों का सहयोग करते हुए पैरामीटर पूर्ण कराने का निवेदन किया। अमित शर्मा द्वारा नवीन पाठयपुस्तक, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची पर प्रकाश डाला।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती संगीता सिंह को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह,प्रभा पाल एवं नेहा शर्मा द्वारा शाल भेंट कर, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बृज पाल सिंह भदौरिया , मंत्री सुरेश चंद्र, विनय कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती संगीता सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने को कहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन संकुल शिक्षक विनय कुमार द्वारा किया गया। गोष्ठी में कंसुआ ग्राम पंचायत के प्रधान सर्वेश शाक्य, अलीनगर के प्रधान नन्द किशोर,अजय पाल सिंह, शिवमंगल सिंह, कमरुल खान, अरविंद पाठक,शेरबहादुर सिंह,बिट्टी देवी, तेजपाल सिंह, धर्मराज सिंह,अभय प्रताप,प्रभा देवी, पंकज सिंह, माधवेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र चौहान,अजय कुमार, अरुण कुमार सहित समस्त प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष उपस्थिति रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरठ:स्वामी श्रद्धानंद को याद किया

Sat Dec 25 , 2021
मेरठस्वामी श्रद्धानंद को याद किया. वीवी न्यूज़ बैशवरा काजल सैनी संवाददाता मेरठ अखिल भारत हिंदू महासभा मेरठ महानगर में महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस मनाया गुरुवार को महासभा के पदाधिकारियों ने शारदा रोड स्थित कार्यालय पर हवन कर उन्हें भावपूर्ण […]

You May Like

Breaking News

advertisement