उत्तराखंड: उपमा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री हरीश नारँग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला।

उत्तराखंड: उपमा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री हरीश नारँग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला।
देहरादून वी वी न्यूज

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग जी के नेतृत्व में पंजाबी समाज के प्रमुख उत्सव बैसाखी के शुभ अवसर पर मा o मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत जी से मिला और सुख समृद्धि और विकास के प्रतीक बैसाखी पर्व पर उन्हें शुभकामनाएं देकर उत्तराखंड की सुख संमृद्धि एवम विकास की मंगलकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर एक मांग पत्र भी मा o मुख्यमंत्री जी को दिया गया जिसमें राजधानी देहरादून में पंजाबी सामुदायिक केंद /भवन हेतु 5 बीघा जमीन आवंटित करने की मांग की गई साथ ही लोहड़ी और बैसाखी पर्वों को राज्य सरकार के वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर राज्य पर्व घोषित करते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
श्री हेमकुंठ साहिब को उत्तराखंड राज्यं का 5 वां धाम घोषित करने की भी मांग रक्खी गयी।
माo मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को बैसाखी पर्व की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए पंजाबी समाज के उत्तराखंड राज्य के विकास में योगदान की प्रशंसा करते हुए आश्वस्त किया कि उनके सम्मुख रखे गए मांग पत्र के विषयों पर सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र ही कार्यवाही कर उपमा को सूचित किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी श्री सुभाष कोहली जी, प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष स गुरदीप सहोता, श्री गोपाल पुरी, श्रीमती सीमा डोरा जी, स मेजर सिंह, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील मस्सोन जी, महानगर अध्यक्ष स पी एस कोचर जी, महामंत्री श्री गोविंद मोहन जी,महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती कोमल वोहरा जी, महानगर बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सतीश कपूर, स जसबीर बग्गा जी ,प्रेमनगर इकाई अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी कोरोना पॉज़िटिव

Thu Apr 15 , 2021
मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी कोरोना पॉज़िटिव रुड़की मंगलौर विधायक काजी निज़ामुद्दीन भी कोरोना की जद में आ गए है यह जानकारी उन्होंने आज खुद ट्वीट कर दी उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में रहने वाले लोग भी अपना टेस्ट करवा लें और एतिहात बरतेकोरोना का कहर अब उत्तराखंड में […]

You May Like

advertisement