Uncategorized

बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने स्वर्गीय विनोद शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र शिवम शर्मा से मुलाकात कर शोक-संतप्त परिवार को दी सांत्वना

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा के निवास पर पहुँचकर उनके पुत्र शिवम शर्मा से मुलाकात की और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा बीएलओ (BLO) के रूप में कार्यरत थे और सेवानिवृत्ति में मात्र एक वर्ष का समय शेष था। वह एस आई आर के कार्य में लगे हुए थे और अत्यधिक दबाव की वजह से बीते दिनों उनकी मृत्यु हो गई थीं ।
उनके परिजनों द्वारा प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि प्रशासन द्वारा बीएलओ कार्य को लेकर उन पर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था, जिसे वे सहन नहीं कर सके और इसी मानसिक दबाव के चलते उनकी असमय मृत्यु हो गई।
दुखद पहलू यह है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए इस मृत्यु को सामान्य मृत्यु बताने का प्रयास कर रहा है ।
जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन प्रशासनिक अधिकारीयो से बात करेगे उन पर दबाव बनाएगे कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए तथा परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित कोटे से स्थायी सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।प्रशासन के इस अमानवीय रवैये को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं मेंभारी रोष व्याप्त है उन्होंने कहा लगातार सभी विपक्षी पार्टियों चुनाव आयोग से यह मांग कर रही है कि उत्तर प्रदेश के चावन में अभी काफी समय है और यहां पर समय बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन ना तो चुनाव आयोग की नियत सही है और ना ही भाजपा की नियत सही है दोनों की मिली भगत है जिसका जवाब आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और देश की जनता ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा की एस आई आर के कार्य के दबाव के चलते बरेली जिले में ही तीन बी एल ओ की मृत्यु हो चुकी है कांग्रेस पार्टी लगातार यह बात कह रही है की एस आई आर के कार्य में कम से कम 6 महीने का समय होना चाहिए लेकिन भाजपा अपनी हटधर्मी के चलते और चुनाव आयोग अपनी मनमानी के चलते जनता की आवास को लगातार नकार रहा हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार और प्रशासन अपने ही सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा बीजेपी की सरकार प्रशासन पर दबाव बना कर गलत कार्य करवाती है जिससे सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा,
प्रवक्ता राजन उपाध्याय, पी सी सी सदस्य पंडित राज शर्मा,
ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू खान,
रजनीश पाठक, तीरथ कुमार, रमेश श्रीवास्तव, अबरार खान गजेंद्र शर्मा आमिर मुजम्मिल खान भूरे सैफी अबरार वाहिद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel