बिहार:कसबा थाना क्षेत्र के मथौर गाँव में एक पिता कि हत्या उनके परिवार के लोगों ने ही कर दिया है

कसबा थाना क्षेत्र के मथौर गाँव में एक पिता कि हत्या उनके परिवार के लोगों ने ही कर दिया है।

संवाददाता विक्रम कुमार

वही मामले की जानकारी देते हुवे मृतक नईमउद्दीन की दूसरी पत्नी इसरत खातून ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पति कई दिनों से लापता था परिवार वालों ने थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन इसी बीच मृतक की पत्नी को सपना आई थी उन्होंने सपने में अपने पति से बात भी किया था।तभी पत्नी ने गाँव के लोगों को जानकारी दी और जब घर के आंगन में एक जलावन में घर को खोदाई की गई जहाँ से मृतक नईम उद्दीन की शव को पुलिस ने बरामद किया है।घटना की जानकारी मिलते ही कसबा पुलिस ने अपने दल बल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे बेटी और बहू को गिरफ्तार भी किया है।मामला जमीन से सम्बंधित है।बटवारे को लेकर परिवार में पूर्व से विवाद चल रहा था। मृतक नईम की दो पत्नी थी।पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद नईम ने दूसरी शादी कर लिया था।वही पहली पत्नी के बच्चों ने जमीन जायदात कर बटवारे को लेकर आपस मे विवाद चल रहा था।आज जमीन की रजिस्ट्री भी होने वाला था समय भी तय कर दिया गया था।इस बीच सभी नामजद लोगों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर जलावन के घर में मिट्टी के अंदर दफ़न कर दिया है।वही इस घटना से पूरे पंचायत में काफी दहसत है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफतार किया है। 1.मोजस्सिम 2.नर्गिस खातून पति वसीम 3.आसिया खातून पति मुजस्सिम 4.नॉसरी खातून पिता नईम उद्दीन कुल नामजद आरोपी 5 व्यक्ति में से एक व्यक्ति फ़रार है,वसीम पिता नईम उद्दीन को पुलिस तलाश रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राइट वे ऐयरलिंक्स की छात्रा किरन दीप कौर ने पीटीई मे प्राप्त किए ओवरआल 61 स्कोर

Sat Aug 21 , 2021
मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा ]:= मालवा क्षेत्र की प्रसिद्व संस्था राइटवे ऐयरलिंक्स जो पिछले कई वर्षो से आईलैटस व इमीग्रेषन के क्षेत्र मे अच्छी सेवाएं निभा रही है। इस के तहत आज राइटवे ऐयरलिंक्स की छात्रा किरनदीप कौर खोसा सपुत्री चरनजीत सिंह खोसा निवासी गांव बहौना ने पीटीइ […]

You May Like

advertisement