लालकुआं: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हथनी की मौत हो गई!

स्लग,मादा हथनी की मौत

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

एंकर,लालकुआ से बरेली को गिट्टी ले जा रही मालगाड़ी ट्रेन कि चपेट में आने से एक मादा हथनी की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों ने मामले में दोषी ट्रेन के ड्राइवर सहित अन्य रेलवे कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये है।
बताते चलें कि आज सुबह लगभग 4.30 बजे लालकुआं क्षेत्र के सुभाष नगर पुलिस चेकपोस्ट के समीप रोजाना कि तरह टांडा के जंगल से गोला रेंज में भोजन की तलाश में जा रहे हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही तेजगति से मालगाड़ी के इंजन से मादा हथनी टकरा गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वही मौके पर देखे जा रहे निशानों से पता चलता है कि मालगाड़ी ट्रेन हथनी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई जिससे हाथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई इधर मौके पर रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंच गये जिन्होंने मामले की जांच की जिसके बाद डीएफओ संदीप कुमार ने मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए वही रेलगाड़ी से कटकर एक और हाथी की मौत कि घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।

वीओ— रेल विभाग और वन विभाग के बीच रात्रि के समय गूलरभोज मार्ग एवं बरेली मार्ग पर बहुत ही कम गति से रेल गाड़ी चलाने पर समझौता हुआ था, परंतु रेल विभाग पर वन विभाग ने अनुबंध का पालन न करने का आरोप लगाया है फिलहाल मृत हाथी का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर दिया गया है तथा मृतक हथनी के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

वीओ, इधर डीएफओ संदीप कुमार ने कहा कि रेल विभाग और वन विभाग के बीच सहमति बन जाने के बावजूद रेल विभाग कतई गंभीर नहीं है, इसलिए उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि उक्त स्थान हाथी कॉरिडोर में आता है जिसके चलते हाथी यहां से गुजरते है उन्होंने कहा वन महकमा हाथी कॉरिडोर को लेकर गंभीर है तथा कॉरिडोर बनाने कि कारवाई कि जा रही हैं उन्होंने कहा कि जल्द हाथी कॉरिडोर से गुजरने वाले मार्गो पर अडंर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसे हाथियों को आने जाने में परेशानी ना हो और ट्रेन तथा अन्य दुर्घटनाओं से उन्हें बचाया जा सके।

बाईट, संदीप कुमार डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पंजाब में किस की होगी सरकार</em>

Sun Feb 20 , 2022
मुख्य मंत्री का ताज किसके सिर सजेगा मोगा : 20 फरवरी [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा, प्रभारी संपादक पंजाब]:= ✍प्रत्यक्षियों की चुनावी किस्मत आज शाम को इ एम वी मशीनों में बंद हो जाएगी। परंतु सता हासिल करने हेतु सभी राजनीतिक दलों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है। वोटरों […]

You May Like

Breaking News

advertisement