हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के “राम मंदिर” की झलक, हुई फूलों की वर्षा,

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में कांवड़ मेले में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं। मेले में राम मंदिर (Ram temple) के भव्य मॉडल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गुड़गांव (Gurgaon) से कांवड़ियों का एक ग्रुप इस राम मंदिर के मॉडल से बनी कांवड़ को लेकर हरकी पैड़ी से रवाना हुआ। कांवड़ियों के अनुसार पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद ये कांवड़ तैयार हुई है. इसे बनाने में कई कारीगर लगे हैं।

पैदल जाएंगे गुड़गांव

थर्माकॉल शीट से बने रथनुमा राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम के जयकारे लगा रहा है। कांवड़ियों ने बताया इस रथ को खींचकर वे पैदल ही यहां से गुड़गांव जाएंगे। गुड़गांव से कांवड़ियों के ग्रुप ने बताया कई महीनों की मेहनत के बाद राम मंदिर नुमा कांवड़ बनकर तैयार हुई है। इसे बनाने का मुख्य उद्देश राम मंदिर के फैसले और बनने की खुशी है।

कांवड़ियों ने बताया हमने प्रण लिया था कि जब भी राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. तभी हम राम मंदिर के जैसी कांवड़ हरकी पैड़ी से लेकर अपने गांव जाएंगे। 2 साल से कांवड़ यात्रा कोरोना के कारण बंद थी, जिसके कारण इस बार हम कांवड़ लेकर आये हैं।

कांवड़ियों पर बरसाए फूल

वहीं, उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग के हिना में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रा पर आए कांवड़ियों पर फूल बरसाए। कांवड़ियों ने कहा भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है। कांवड़ियों ने ग्रामीणों का धन्यवाद कर आभार जताया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार अपडेट: प्रेमी ने शादी करने से इंकार किया तो प्रेमिका पहुची पुलिस स्टेशन,

Sun Jul 17 , 2022
हरिद्वार : प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी युवक को कोतवाली बुलाकर दोनों से बात की तो प्रेमिका शादी कराने पर अड़ गई। दोनों पक्ष राजीनामे पर बात कर रहे हैं। लक्सर नगर की एक युवती का एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement