रोटरी क्लब बांस बरेली में तत्वाधान में क्लब के सदस्यों द्वारा हरियाली तीज का किया गया भव्य आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रोटरी क्लब बांस बरेली के तत्वाधान में क्लब के सदस्यों द्वारा हरियाली तीज का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अथिति पूर्व गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल रहे जिसमें क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित सहभागिता की मनोरंजक, सादगी पूर्ण एवं हल्के फुल्के कार्यक्रमों के द्वारा सदस्यों ने एक दूसरे का परिचय भी प्राप्त किया एवं कार्यक्रम का आनंद भी लिया सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके उपरांत सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम में हिस्सेदारी की एवं पुरूस्कार जीते क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब गुरु प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा की हमारा जीवन समाज के लिए है इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए भविष्य में हम लोग ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे कि समाज लाभान्वित हो सके रोटेरियन सुभाष अग्रवाल ने कहा की जहां पर हम रहते हैं उसके उत्थान की जिम्मेदारी भी हमारी ही है हमें हमेशा ऐसे लोगों की मदद करते रहना चाहिए जिनको मदद की आवश्यकता हो गरीबी कोई अभिशाप नहीं है एक रोग है इसका हम सब मिलकर इलाज कर सकते हैं क्लब के सचिव रोटेरियन अभय अग्रवाल ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य की योजनाओं से क्लब के सदस्यों को अवगत कराया उन्होंने बताया अभी हमारा क्लब जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल बांटने जा रहा है एवं स्कूली ऐसे बच्चों को जिनके मां-बाप नहीं है या जो गरीब है उन बच्चों को हमारा क्लब 100 बैग का वितरण करेगा साथ ही एक फिजियोथैरेपी सेंटर खोलने पर भी विचार किया जा रहा है!
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में रोटेरियन प्रेम प्रकाश गुप्ता, बीपी खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मोहन गुप्ता, अभय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय मिश्रा, सुनील मैसी, रवि अग्रवाल, महेश पांडे, प्रशांत सक्सैना, मनीष रस्तोगी, बिभु अग्रवाल, रोहित राकेश, सहित बड़ी संख्या में सदस्य सपत्नी उपस्थित रहे!